JioBook 11: अगर आप कम बजट का लैपटॉप तलाश कर रहे हैं तो जिओ कंपनी के JioBook 11 की कीमत में भारी गिरावट हो गई है। पिछले साल लॉन्च हुए इस लैपटॉप की प्राइस अब ₹13000 से भी कम कर दी गई है। ऐसे में कोई भी स्टूडेंट महिला और वर्किंग प्रोफेशनल इस लैपटॉप को खरीद सकते हैं।
इसलिए प्रूफ की मदद से आप अपनी जरूरत के सभी काम पूरे कर सकते हैं आईए जानते हैं इसकी सभी फीचर्स और लेटेस्ट ऑफर के बारे में…
JioBook 11 New Price
पिछले साल JioBook 11 को लांच किया गया था, उस समय इसकी कीमत 16499 थी। लेकिन इस बार दिवाली से पहले ही इसकी कीमत को घटाकर 12890 रुपए किया गया है। आप इस लैपटॉप को अमेजॉन ईकॉमर्स प्लेटफार्म पर आर्डर कर सकते हैं।
JioBook 11 Display
डिस्प्ले साइज की बात की जाए तो यह लैपटॉप 11.6 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है। इस लैपटॉप का वजन भी मात्र ₹990 ग्राम है। यह लैपटॉप स्टूडेंट के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। उस लैपटॉप में आपको एमएस ऑफिस का लाइफटाइम एक्सेस भी मिल जाता है।
JioBook 11 Processor
प्रोसेसिंग की बात की जाए तो इस लैपटॉप में आपको MediaTek 8788 CPU मिल जाता है। ऐसे लैपटॉप में 4G मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है। साथ ही वाईफाई से भी आप इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। आपको इसमें बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जाते हैं जिनका उपयोग आप कर सकते हैं।
JioBook 11 RAM ROM
यह लैपटॉप 64GB के इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम के साथ आता है। आप इसे सभी प्रकार के सामान्य रेगुलर काम कर सकते हैं। इसमें आप हैवी प्रोसेसिंग वाले काम कभी नहीं कर पाएंगे। सामान्य स्टडी परपज के लिए यह लैपटॉप बनाया गया है।
JioBook 11 Battery Life
बैटरी लाइफ की बात करें तो एक बार फुल चार्ज करने के बाद 8 घंटे तक आप इसका उपयोग कर सकते हैं। ऐसे में आपके एरिया में इलेक्ट्रिसिटी का इश्यु है तो यह लैपटॉप आपके लिए सही साबित होगा। ऑनलाइन स्टडी करना हो ऑनलाइन क्लास लेना हो जैसे टास्क इसमें आसानी से किया जा सकते हैं।
JioBook 11 Other Features
इस लैपटॉप के साथ आपको 12 महीने की वारंटी भी मिल जाती है, साथ ही QuickHeal Parental Control सब्सक्रिप्शन, DigiBoxx 100GB क्लाउड स्टोरेज का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री में मिल जाता है।