Lava Agni 3 Vs iQoo z9s: प्रिंस और फीचर्स के हिसाब से कौन सा स्मार्टफोन है ज्यादा बेहतर? देख इसकी पूरी डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Lava Agni 3 Vs iQoo z9s: Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन है जो 4 अक्टूबर 2024 को लांच हुआ है। वही iQoo Z9s 29 अगस्त 2024 को लांच किया गया था। दोनों ही फोन प्राइस और फीचर्स में काफी समानता रखते हैं। अगर आप इन दोनों फोन को लेकर बहुत ज्यादा कंफ्यूज चल रहे हैं कि कौन सा स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर है तो यहां पर हम आपको एक कंपैरिजन करके बता रहे हैं, जिससे क्लियर हो जाएगा कि आपको कौन सा स्मार्टफोन लेना चाहिए।

आइये दोनों ही स्मार्टफोन के डिजाइन, डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा और अन्य फीचर्स को कंपेयर करते हैं।

Lava Agni 3 Vs iQoo z9s – Overview

FeatureLava Agni 3iQoo Z9s
Launch Date4 अक्टूबर 202429 अगस्त 2024
Designस्क्वायर कैमरा यूनिट, एक्शन की सपोर्टशाइनिंग फिनिश, IP64 वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ
Display6.78 इंच AMOLED (120Hz) + 1.74 इंच सेकेंडरी AMOLED6.77 इंच HD+ AMOLED (120Hz)
ProcessorMediaTek Dimensity 7300X (Antutu: 676483)MediaTek Dimensity 7300 (Antutu: 702347)
Rear Camera50MP + अन्य ट्रिपल कैमरा सेटअप50MP ड्यूल कैमरा सेटअप
Front Camera16MP16MP
Operating SystemAndroid 14 (3+4 अपडेट पॉलिसी)Android 14 + Funtouch OS (2+3 अपडेट पॉलिसी)
Battery5000mAh (66W फास्ट चार्जिंग) – 10 घंटे 20 मिनट5500mAh (44W फास्ट चार्जिंग) – 16 घंटे 11 मिनट
Price₹20,999 (8GB+128GB)₹19,998 (8GB+128GB)

Design

Lava Agni 3 स्मार्टफोन में आपको बैक पैनल पर स्क्वायर शेप में कैमरा यूनिट देखने को मिलता है, साथ ही इसमें एक्शन की भी दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iQoo Z9s के डिजाइन की बात करें तो बैक पैनल को बहुत ही शाइनिंग फिनिश दी गई है। प्लास्टिक के बेक पैनल पर आपकी उंगलियों के फिंगरप्रिंट नजर नहीं आते हैं। स्मार्टफोन को वाटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ ip64 रेंटिंग दी गई है।

Display

Lava Agni 3 में 6.78 इंच की 1.2 की अमोलेड डिस्पले मिल जाती है जो 120 Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है, साथ ही इसकी सेकेंडरी डिस्प्ले 1.74 इंच की अमोलेड डिस्पले है।

iQoo Z9s में 6.77 इंच की HD+ अमोलेड डिस्पले मिल जाती है जो 120 Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।

Processor

Lava Agni 3 में स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 7300X SOC प्रोसेसर दिया गया है, इसका अंतूतू स्कोर 676483 है।

iQoo Z9s फोन में आपको Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिल जाता है, इसका अंतूतू स्कोर 702347 है।

Camera

Lava Agni 3 में बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है जो 50 MP के प्राइमरी कैमरा के साथ आता है, सेल्फी के लिए इसमें 16 MP का कैमरा दिया गया है।

iQoo Z9s में बैक पैनल पर आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिल जाता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 MP का है, साथ ही 16 MP का सेल्फी कैमरा इसमें दिया गया है।

Software

Lava Agni 3 एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसमें आपको 3+4 अपडेट पॉलिसी दी गई है।

iQoo Z9s Funtouch OS के साथ आने वाले एंड्राइड 14 पर काम करता है, जिसमें आपको 2 + 3 अपडेट पॉलिसी दी गई है।

Battery

Lava Agni 3 में 5000mAh की बैटरी मिल जाती है जो 66 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी पीसी मार्क स्कोर में 10 घंटे 20 मिनट का समय निकालती है।

iQoo Z9s में 5500 इमेज की बैटरी आती है जो 44 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी पीसी मार्क स्कोर में 16 घंटे 11 मिनट का समय निकालती है।

Price

Lava Agni 3 का 8GB 128GB वेरिएंट अमेजॉन पर आपको 20999 रुपए में मिल जाता है। वही आईक्यू z9s 8GB 128 जीबी वेरिएंट आपको 19998 रुपए में मिल जाता है।

सारांश

दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को ध्यान से चेक करने के बाद यह नजर आ रहा है कि iQoo Z9s कम बजट में आने वाला बेहतरीन स्मार्टफोन है। जिसमें आपको लंबी बैटरी और बेहतरीन प्रोसेसर मिल जाता है। साथ ही डिस्प्ले भी आपको लावा अग्नि 3 से अच्छी मिलती है। लेकिन आप मेड इन इंडिया ब्रांड को सपोर्ट करते है तो लावा अग्नि 3 खरीद सकते है।

Leave a Comment