Realme P2 Pro Vs OnePlus Nord CE4: दोनों में से कौनसा स्मार्टफोन है ज्यादा बेहतर? जाने बैटरी, प्रोसेसर और गेमिंग टेस्ट के रिजल्ट

Hitesh Purohit
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme P2 Pro Vs OnePlus Nord CE4: सितंबर के महीने में Realme P2 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था, जिसको भारतीय यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। कुछ समय पहले वनप्लस ने भी Nord CE4 लॉन्च किया था। बहुत सारी यूजर्स ऐसे हैं जो इन दोनों स्मार्टफोन के बीच में से किसी एक को सेलेक्ट करने में कंफ्यूज रहते हैं।

Realme P2 Pro Vs OnePlus Nord CE4 में से किसी सिलेक्ट किया जाए, इसको लेकर कन्फ्यूज रहते हैं तो यहां पर हम आपको इनका टेक्निकल और परफॉर्मेंस कंपैरिजन करके बता रहे हैं। आईए जानते हैं इसके बारे में।

Realme P2 Pro Vs OnePlus Nord CE4 – Overview

FeatureRealme P2 ProOnePlus Nord CE4
PCMark Test10 hours 25 minutes16 hours 2 minutes (Winner)
YouTube Test4% battery drop (30 mins)3% battery drop (Winner)
Gaming Test6.6% battery consumption (30 mins)5.6% battery consumption (Winner)
Charging Speed36 minutes (20% to 100%)35 minutes (Winner)
Antutu Score670,441819,347 (Winner)
Price (8GB+128GB)₹21,999 (Flipkart)₹29,990 (Flipkart/Amazon)
RecommendationBudget-friendly optionBetter performance and battery

PCMark Test

दोनों स्मार्टफोन की बैटरी 100% चार्ज करने के बाद जब इन्हें पीसी मार्क टेस्ट पर लगाया गया तो रियलमी स्मार्टफोन 10 घंटे 25 मिनट का समय निकालता है। वही वनप्लस 16 घंटे 2 मिनट का समय निकालने में कामयाब होता है। ऐसे में पीसीमार्क टेस्ट में वनप्लस मोबाइल विनर बनता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Youtube Video Test

दोनों ही स्मार्टफोन में से वीडियो हाई डेफिनेशन रेजोल्यूशन पर 30 मिनट के लिए चलाया गया। 30 मिनट के प्लेबैक के बाद रियलमी P2 प्रो की बैटरी 4% ड्रॉप होती है तो वही वनप्लस के स्मार्टफोन की बैटरी 3% ड्रॉप होती है। ऐसे में यहां पर भी वनप्लस ज्यादा बेहतर काम करता है। 

Gaming Test

30 मिनट के लिए इन दोनों ही स्मार्टफोन पर कॉल आफ ड्यूटी, रियल रेसिंग 3 और बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम खेले गए। 30 मिनट के बाद रियलमी की बैटरी 6.6% कंज्यूम होती है तो वही वनप्लस की बैटरी 5.6% कंज्यूम होती है। गेमिंग के मामले में भी वनप्लस का स्मार्टफोन बेहतरीन प्रदर्शन करता है।

Charging Speed Test

दोनों ही स्मार्टफोन को 20% से 100% तक चार्ज किया गया रियलमी स्मार्टफोन 36 मिनट का समय लेता है। वही वनप्लस का स्मार्टफोन 35 मिनट का समय लेता है। फुल चार्ज होने में बैटरी चार्जिंग स्पीड के मामले में वनप्लस का स्मार्टफोन रियलमी से बेहतर है।

Antutu Score

दोनों ही स्मार्टफोन का अंतूतू स्कोर चेक करने पर पता चलता है। वनप्लस का स्मार्टफोन यहां पर भी बाजी मार जाता है। रियलमी का अंतुतु स्कोर 670441 है, जबकि वनप्लस का अंतूतू स्कोर 819347 है।

Price

दोनों ही स्मार्टफोन की प्राइस की बात करें तो यहां पर रियलमी स्मार्टफोन ज्यादा सस्ता है। रियलमी का 8GB 128GB वेरिएंट 21999 रूपये में आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। जबकि वनप्लस का 8GB 128GB वेरिएंट आपको 29990 रूपये में मिलता है, जिसे आप फ्लिपकार्ट या अमेजॉन से खरीद सकते हैं।

Final Verdict

निश्चित रूप से इस कंपैरिजन में वनप्लस मोबाइल ज्यादा बेहतर नजर आता है लेकिन प्राइस के हिसाब से आपको रियलमी का स्मार्टफोन ₹8000 सस्ता मिलता है। अगर बजट इशू नहीं है तो आप वनप्लस मोबाइल ही खरीदें। इसमें आपको बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस और बैटरी मिलती है।

Share This Article
मैं हितेश पुरोहित, एक अनुभवी टेक ब्लॉगर हूँ और पिछले 5 वर्षों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में सक्रिय हूँ। वर्तमान में, मैं iHubGuru पर काम कर रहा हूँ, जहां मैं नई तकनीकी जानकारियों और गाइड्स को आपके सामने पेश करता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *