Google Pixel 9a: गूगल जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Google Pixel 9a को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगा। इसके लिए कंपनी द्वारा बहुत ही तेजी से तैयारी की जा रही है। हाल ही में इस स्मार्टफोन के कैमरा के स्पेसिफिकेशन इंटरनेट पर लीक हो गए हैं, जिसके बाद सभी को पता चल गया है कि इसमें कैमरा स्पेसिफिकेशन कैसा रहने वाला है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 MP का आने वाला है।
आईए जानते हैं कि Google Pixel 9a में क्या-क्या फीचर्स रहने वाले हैं और आपको इसका कैमरा कैसा मिलेगा।
Google Pixel 9a – Overview
Category | Details |
Main Camera | 48MP Primary Camera with Sony IMX787 Sensor, Optical Image Stabilization (OIS) |
Wide Angle Camera | 13MP Ultra-Wide Camera with IMX712 Sensor |
Processor | Google Tensor G4 |
Display | 6.3-inch Display |
Operating System | Android 15, with 7 Years of Android Upgrades |
Design | Flat Back Panel Design |
Color Options | White, Blueish Purple, Black, Pink |
Launch Date | Expected in 2025 (Exact Date Not Confirmed) |
Google Pixel 9a Main Camera
इस स्मार्टफोन में 48 MP का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा, जिसमें सोनी IMX787 सेंसर सेंसर दिया गया है। यही सेंसर गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड में भी दिया गया है। यह कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर के साथ बहुत अच्छी फोटो कैप्चर करता है।
Google Pixel 9a Wide Angle Camera
इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर एक 13 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी मिल जाता है। यह कैमरा IMX712 सेंसर के साथ में आता है। गूगल पिक्सल 8a की तुलना में यह है स्मार्टफोन ज्यादा लंबा और ज्यादा चौड़ा रहने वाला है।
Google Pixel 9a Other Features
गूगल द्वारा इस स्मार्टफोन में Tensor G4 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 6.3 इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है। साथ ही बैक पैनल पर आपको फ्लैट डिजाइन वाला कैमरा पैनल देखने को मिल सकता है। एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इस स्मार्टफोन में 7 साल का एंड्रॉयड अपग्रेड का ऑफर भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन व्हाइट, ब्लूइस पर्पल, ब्लैक और पिंक कलर में खरीद पाएंगे।
Google Pixel 9a Launch Date
अभी तक इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट के बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी नहीं आई है। लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि यह स्मार्टफोन साल 2025 में कभी भी लॉन्च हो सकता है। कंपनी द्वारा इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दिया गया है।