Samsung ला सकता है 3 बार फोल्ड होने वाला Galaxy Tri-Fold, लीक्ड डिटेल्स आई सामने

Hitesh Purohit
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Galaxy Tri-Fold: पिछले कुछ समय से फोल्डिंग स्मार्टफोन दुनिया में बड़ा नाम कमाने में सफल हुए हैं। सैमसंग भी इस मामले में पीछे नहीं है। अब तक ऐसे ही स्मार्टफोन देखने को मिले हैं जो 1 बार फोल्ड किया जा सकते हैं और बुक स्टाइल में देखने को मिलते हैं। लेकिन सैमसंग कंपनी द्वारा जल्द ही तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी द्वारा इस समय इस स्मार्टफोन को तैयार किया जा रहा है।

अब तक जो रिपोर्ट सामने आई है उसके अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ट्राईफोल्ड स्मार्टफोन साल 2025 में लॉन्च हो सकता है। आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन की सभी फीचर्स और उपलब्ध डिटेल्स के बारे में।

samsung galaxy fold s tri foldable

Galaxy Tri-Fold – Overview

CategoryDetails
Leaked InformationSamsung is preparing to launch a tri-fold smartphone in 2025, allowing two folds.
Prototype and PatentSamsung has patented the design and developed a prototype.
Previous ModelsGalaxy Z Fold 6 and Galaxy Z Flip 6 launched earlier but faced sales issues due to display quality concerns.
Launch DateExpected by the end of 2025 (No official confirmation yet).
CompetitorsCompeting with Huawei Mate XT (world’s first tri-fold smartphone) and Tecno Phantom Ultimate 2.

Galaxy Tri-Fold Leaked Details

लीक हुई रिपोर्ट्स के अनुसार सैमसंग कंपनी का टारगेट अगले साल एक ट्राईफोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने का है, जिसे आप दो बार मोड सकते हैं। अगर सैमसंग यह स्मार्टफोन लेकर आती है तो वह पहली बार ऐसा करेगी। यह स्मार्टफोन लॉन्च होगा या नहीं इसका फाइनल डिसीजन सैमसंग कंपनी द्वारा ही लिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सैमसंग कंपनी द्वारा इस ट्राईफोल्ड स्मार्टफोन का पेटेंट ले लिया गया है, साथ ही इसके लिए एक प्रोटोटाइप बनाकर भी जारी किया है। इससे पहले सैमसंग कंपनी द्वारा गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे जो शुरुआत में काफी सफल रहे थे। लेकिन उनके डिस्पले क्वालिटी कमजोर होने की वजह से लगातार इनकी सेल कम होती जा रही है। इसलिए कंपनी आप ट्राईफोल्ड स्मार्टफोन लेकर आने वाली है।

Galaxy Tri-Fold Launch Dates

सैमसंग कंपनी का यह है स्मार्टफोन कब तक लांच होगा इसके बारे में अभी तक कंपनी ने कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दिया है। लेकिन माना जा रहा है कि साल 2025 के अंत तक यह  स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में एंट्री कर लेगा।

Galaxy Tri-Fold Competitors

सैमसंग के अलावा हाल ही में Huawei कंपनी द्वारा दुनिया का पहला ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन Huawei Mate XT ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। इसके बाद में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो द्वारा भी Tecno Phantom Ultimate 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है जो की एक डबल हिंज वाला ट्राईफोल्ड स्मार्टफोन है। ऐसे में सैमसंग गैलेक्सी ट्राईफोल्ड लांच होने पर इन स्मार्टफोन से कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

Share This Article
मैं हितेश पुरोहित, एक अनुभवी टेक ब्लॉगर हूँ और पिछले 5 वर्षों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में सक्रिय हूँ। वर्तमान में, मैं iHubGuru पर काम कर रहा हूँ, जहां मैं नई तकनीकी जानकारियों और गाइड्स को आपके सामने पेश करता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *