Meesho App Earning Tricks: मीशो एक बहुत ही पॉपुलर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है जहां पर लाखों की संख्या में लोग रोजाना अलग-अलग प्रकार की सामग्री आर्डर करते हैं। यहां पर आपको बहुत ही किफायती रेट पर कपड़े, जूते, इलेक्ट्रिक आइटम, घरेलू आइटम, ग्रोसरी आदि मिल जाती है। इसकी वजह से यह है प्लेटफार्म सभी भारतीय यूजर्स को बहुत ज्यादा पसंद आता है। लेकिन आप इस ऐप और प्लेटफार्म का उपयोग करके अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं।
यहां पर हम आपको मीशो ऐप द्वारा कैसे आप पैसे कमा सकते हैं। उसके बारे में विस्तार से जानकारी बता रहे हैं इसके लिए आपको नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ना है।
Meesho App – Overview
Feature | Details |
App Name | Meesho App |
Purpose | Indian e-commerce platform for affordable shopping and earning opportunities |
Main Earning Methods | – Affiliate Marketing: Earn commission by sharing product links- Reselling: Buy low, sell higher to earn margin- Becoming a Seller: Sell your own products without platform charges |
Popular Product Categories | Clothes, Shoes, Electronics, Home Items, Grocery |
Play Store Downloads | Over 500 million downloads |
Play Store Rating | 4.5 stars from over 4.5 million users |
Affiliate Marketing | Share product links; earn up to 5% commission per order |
Reselling | Add a margin on low-cost products to earn on each sale |
Seller Benefits | No platform charges or commissions; can sell products at competitive rates |
Withdrawal Options | Withdraw earnings via UPI or direct bank transfer |
Download & Register | – Download from Play Store- Verify with mobile number- Update profile details to start earning |
Download Link | Provided in the article |
Meesho App क्या है?
मीशो एक भारतीय ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है जिसके प्ले स्टोर पर 50 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड पूरे हो चुके हैं और 45 लाख से भी ज्यादा लोगों ने 4.5 स्टार की रेटिंग दी है। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि यह बहुत ही पॉपुलर ऐप है। यहां पर आप बहुत ही कम दाम में शॉपिंग कर सकते हैं। आप इस ऐप के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग, रीसेलिंग, रेफर करके बहुत प्रकार से कमाई कर सकते हैं। आइये इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।
Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए
यहां पर मीशो ऐप से आप विभिन्न प्रकार से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन हम तीन प्रमुख तरीका आपको बता रहे हैं जिनका उपयोग करके आप बहुत तगड़ी कमाई कर सकते हैं।
Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग आप मीशो के माध्यम से कर सकते हैं। आप मीशो के प्रोडक्ट को ऐप के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। जब आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके कोई भी प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको प्रत्येक ऑर्डर के लिए 5% तक का कमीशन मिल जाता है। अगर आप रोजाना ₹5000 के प्रोडक्ट बिकने में कामयाब हो जाती हैं तो आपको ₹250 कमीशन के रूप में मिल जाएंगे।
Reselling
यहां पर आप विभिन्न प्रकार के सस्ते प्रोडक्ट की रीसेलिंग कर सकते हैं। मीशो पर कोई प्रोडक्ट ₹100 का है लेकिन उसके वास्तविक कीमत ₹250 या ₹300 है तो आप उसे कस्टमर को इसी प्राइस पर बेच सकते हैं और बीच में कमीशन लेकर अपनी कमाई कर सकते हैं।
Seller बनाकर पैसे कमाए
अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है तो आप मीशो पर उसे बेच कर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। मीशो आपसे किसी भी प्रकार का प्लेटफार्म चार्ज या कमीशन नहीं लेता है, जिसकी वजह से यहां पर सेलर बनने में आपको बहुत अच्छी कमाई होती है और आप बहुत सस्ती दरों पर प्रोडक्ट को बेच पाते हैं।
Meesho App से पैसे कैसे निकाले
मीशो ऐप के माध्यम से आप जितने भी कमाई करते हैं आपको उसे यूपीआई ऐप के माध्यम से विड्रोल का इजी ऑप्शन मिल जाता है। आप चाहे तो बैंक अकाउंट में भी कमाया गया पैसा निकाल सकते हैं।
Meesho Download and Registration
- इस आर्टिकल के अंत में हम आपको मीशो ऐप डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं। आप उस पर क्लिक करके प्ले स्टोर से मीशो ऐप डाउनलोड कर लीजिए।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर की सहायता से मीशो ऐप को वेरीफाई करके लोगों कर लेना है।
- इसके बाद आप जब इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे तो आपको प्रोफाइल सेक्शन में सभी प्रकार की जानकारी को अपडेट कर देना है।
- यहां पर सोशल मीडिया और फ्रेंड सर्कल का उपयोग करके मीशो ऐप से कमाई शुरू कर सकते हैं।
Use Below Link to Download The App