OnePlus 13: महंगा फोन तो हर कोई खरीदना चाहता है लेकिन सबसे ज्यादा डर उसके खो जाने का होता है। गलती से अगर आपका फोन चोरी हो जाए तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। इसी समस्या से छुटकारा देने के लिए वनप्लस कंपनी ने कमर कस ली है। अपने आने वाले वनप्लस 13 स्मार्टफोन में एक बेहतरीन एंटी थेफ्ट फीचर लेकर आ रही है जिसकी वजह से कोई भी आपका फोन चोरी नहीं कर पाएगा।
यह फीचर अभी तक गूगल पिक्सल के स्मार्टफोन में देखे जाते हैं, लेकिन आप वनप्लस के स्मार्टफोन में भी आपको देखने को मिल जाएगा। आईए जानते हैं इस फीचर और स्मार्टफोन की सभी डिटेल्स।
OnePlus 13 Anti Theft System कैसे काम करेगा
आमतौर पर ऐसा होता है कि हमारा फोन अगर कोई चुराने के बाद बंद कर देगा तो उसे ढूंढ पाना मुश्किल होता है। लेकिन वनप्लस 13 में एक खास चिप लगाया गया है जिसकी वजह से फोन बंद होने के बाद भी आप उसे ढूंढ सकते हैं। इस फीचर की वजह से सिक्योरिटी के नजरिए से यह स्मार्टफोन काफी ज्यादा अच्छा हो जाता है। फोन के चोरी हो जाने की या खो जाने की स्थिति में फोन ढूंढने में यह फीचर काफी मदद करेगा।
OnePlus 13 Price
इस स्मार्टफोन का 12GB और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट करीब 53,100 रुपये की कीमत में उपलब्ध करवाया गया है। 512GB रैम और 512 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 57900 रुपए में, वही 16GB रैम 512 GB स्टोरेज वेरिएंट आपको 62600 रुपए में उपलब्ध है।
OnePlus 13 Top Specifications
इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच की बड़ी क्वॉड एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले डॉल्बी विजन टेक्नोलॉजी के साथ आती है।
इसी स्मार्टफोन में आपको 12GB रैम और 16GB रैम के ऑप्शन मिल जाते हैं, साथ ही 256 GB से लेकर 1TB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिल जाता है। इसके टॉप वैरियंट में आपको 24GB रैम का ऑप्शन मिलता है बेहतरीन प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट मिल जाता है।
इसमें आपको बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 MP का दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। साथ इसमें 50 MP का अल्ट्रा वाइड और 50 MP का टेलीफोटो लेंस कैमरा मिल जाता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 MP का कैमरा इसमें दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में आपको 6000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है जो 100 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं 50 वाट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी इसमें दिया गया है।