Redmi Note 14 Series: रेडमी नोट 14 सीरीज का इंतजार कर रहे मोबाइल फोन यूजर्स के लिए बहुत अच्छी अपडेट आई है। श्याओमी कंपनी द्वारा ऑफिशियल तौर पर इन स्मार्टफोन का एक टीजर वीडियो जारी कर दिया गया है। हालांकि, इस टीजर को देखने के बाद पता चलता है कि अभी तक उनकी लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। चीन के मार्केट में यह सीरीज पहले ही लॉन्च हो चुकी है, लेकिन ग्लोबल मार्केट और भारत में अभी तक इसकी लॉन्चिंग नहीं हुई है।
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार दिसंबर 2024 के महीने में यह स्मार्टफोन भारतीय मोबाइल मार्केट में लॉन्च हो सकता है। आइए जानते हैं इस रेडमी नोट 14 सीरीज के बारे में अधिक जानकारी।
Redmi Note 14 Series Launch Date
रेडमी नोट 14 सीरीज में कुल तीन स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं, जिनके नाम Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ रहने वाले हैं। चीन के मार्केट में यह तीनों ही स्मार्टफोन पहले लॉन्च हो चुके हैं। भारत में कंपनी द्वारा जल्द ही तीनों स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। इसको लेकर जो टीजर हाल ही में जारी हुआ है, उसमें कंपनी ने noteworthy reveal लिखकर कुछ जानकारी देने की कोशिश की है।
जितना उम्मीद की जा रही है, उसके अनुसार दिसंबर 2024 के महीने में कभी भी यह स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है। इस समय बात करें तो श्याओमी कंपनी जल्दी ही रेडमी A45G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जो इस कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन रहने वाला है। नोट सीरीज के स्मार्टफोन आपको 20 दिसंबर के आसपास लॉन्च होते हुए नजर आ सकते हैं। इन स्मार्टफोन की कीमत ₹20,000 से ₹30,000 की रेंज में देखने को मिल सकती है।
क्या होंगे प्रमुख स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 14 प्रो प्लस स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच की OLED कर्व डिस्प्ले मिल सकती है, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला विक्टस 2 आपको मिल जाएगा। इस स्मार्टफोन में आपको Snapdragon 7s Gen3 चिपसेट प्रोसेसर मिल सकता है।
इस स्मार्टफोन में 6200mAh की पावरफुल बैटरी मिल सकती है, जो 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कैमरा की बात करें तो 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा इसमें मिल सकता है, जो ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कैमरा भी इसमें दिया जा सकता है।