OnePlus Ace 5 Launch Date: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपने आने वाले स्मार्टफोन वनप्लस Ace 5 को चीन में लॉन्च करने जा रही है। इस फोन का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था और अब यह 26 दिसंबर को चीन में लॉन्च होने जा रहा है। भारत में यही स्मार्टफोन अलग नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसे वनप्लस 13R के नाम से जाना जाएगा। भारत में इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट 7 जनवरी 2025 रखी गई है। इसके बारे में कंपनी ने खुद ऑफिशियल कंफर्मेशन दे दी है।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार OnePlus Ace सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि दोनों ही स्मार्टफोन में कौन-कौन से फीचर्स और स्पेसिफिकेशन आपको मिलने वाले हैं।
OnePlus Ace 5 डिस्प्ले
वनप्लस के इस पावरफुल स्मार्टफोन को गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसके साथ ही इसमें आपको मल्टीटास्किंग फीचर्स भी मिल जाते हैं। 6.78 इंच की 1.5K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले इसमें मिलती है, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। हाई स्पीड प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है। दी गई जानकारी के अनुसार, अगर आप इस पर लगातार 5 घंटे भी गेमिंग करते हैं, तो आपको 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलती रहेगी।
RAM और ROM
वनप्लस का यह स्मार्टफोन 16GB रैम और 512GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। हालांकि, इसके बारे में अभी तक कंपनी ने कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दिया है। लेकिन इंटरनेट पर जो जानकारी लीक हो रही है, उसके अनुसार इसी प्रकार की जानकारी सामने आ रही है। यह स्मार्टफोन 256GB, 512GB और 1TB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है।
Camera
वनप्लस के स्मार्टफोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो आपको बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) फीचर के साथ आने वाला है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस कैमरा इसमें मिल सकता है। इसके फ्रंट पर आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है।
इस स्मार्टफोन में आपको 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।