Poco X7 Pro Iron Man Edition: पोको कंपनी द्वारा X7 प्रो स्माटफोन का आयरन मैन एडिशन लॉन्च किया गया है। इस स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन यूजर इंटरफेस, अलग डिजाइन का स्मार्टफोन, कस्टम केस, बेहतरीन चार्जिंग केबल आदि मिलने वाले हैं। पूरा डिजाइन मार्बल सिनेमैटिक यूनिवर्स से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है। यहां पर बैक पैनल पर आपको रेड ब्लैक और गोल्ड एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं।
और इस स्मार्टफोन में क्या-क्या खास दिया गया है और इसमें आपको क्या डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे? चलिए इसके बारे में जानते हैं
Poco X7 Pro Iron Man Edition Price
इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो आयरन मैन एडिशन स्मार्टफोन को 12gb रैम और 512gb के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उतर गया है, जिसकी कीमत लगभग 34000 रखी गई है। यह स्मार्टफोन कुछ चुनिंदा ग्लोबल मार्केट स्टोर पर ही उपलब्ध रहने वाला है। भारत में यह स्मार्टफोन उपलब्ध हो पाएगा या नहीं इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
Poco X7 Pro Iron Man Edition Specifications
पोको कंपनी का यह है स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन आयरन मैन से इंस्पायर्ड है। इसमें आपको 6.73 इंच की अमोलेड डिस्पले मिल जाती है जो 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यहां पर डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिल जाता है।
फोन में बात करें हाई स्पीड प्रोसेसिंग के लिए Mediatek Dimensity 8400 Ultra Processor मिल जाता है। साथ ही इसमें आपको 12gb की रैम और 512gb का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी द्वारा 3 साल के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी सिस्टम के अपडेट मिलते रहेंगे।
Poco X7 Pro Iron Man Edition Camera
स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है। साथ ही आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है।
अन्य फीचर्स
इसी स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो यह एक 5G स्मार्टफोन रहने वाला है, जिसे ip69 की रेटिंग दी गई है। इसमें आपको 6550mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है जो 90 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यहां पर कंपनी 47 मिनट में स्थित 100% चार्ज होने का दावा कर रही है।