Mahakumbh Google Search Trends: प्रत्येक 12 साल में महाकुंभ भारत में सेलिब्रेट किया जाता है। यह कुंभ का मेला दुनिया भर में पॉपुलर हो चुका है। गूगल पर इस समय सबसे ज्यादा महाकुंभ को सर्च किया जा रहा है। भारत के अलावा अमेरिका, पाकिस्तान, जापान, दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना, स्पेन बहुत सारे श्रद्धालु लगातार कुंभ विजिट कर रहे हैं। बहुत सारे मुस्लिम देश भी कुंभ के मेले के बारे में सर्च कर रहे हैं और कुंभ जाकर स्नान करना चाहते हैं।
गूगल सर्च में महाकुंभ सर्च कर रहे मुस्लिम देश
महाकुंभ हिंदुओं का प्रमुख मेला है लेकिन इसको सर्च करने के मामले में मुस्लिम देश आगे चल रहे हैं। इस समय कुवैत, ओमान, सऊदी अरब, बहरीन, कतर, ईरान, जॉर्डन, मालदीप, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश ऐसे मुस्लिम देश है। जहां पर महाकुंभ के बारे में लोग गूगल पर सर्च करके जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि मुस्लिम देशों में टॉप पर पाकिस्तान ऐसा है, जिसमें सबसे ज्यादा महाकुंभ के बारे में सर्च किया जा रहा है।
भले ही भारत-पाकिस्तान की दुश्मनी कितनी भी चलती हो लेकिन वहां के लोग भारत के इस महाकुंभ के बारे में जानकारी सर्च की जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाकुंभ के मेले में 45 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालु 45 दिनों में विजिट करते हैं। इतनी बड़ी जनसंख्या में लोग यहां पर जाते हैं कि पाकिस्तान, इंडोनेशिया, सऊदी अरब और अमेरिका की आबादी को भी मिला दे तो भी इन श्रद्धालुओं की संख्या से कम होगी।
गूगल पर जानकारी सर्च करते हैं लोग
महाकुंभ के बारे में पाकिस्तान के लोग तो सर्च करते ही हैं लेकिन इसके साथ ही कितनी भारी संख्या में लोगों के लिए जो व्यवस्था की गई है। साधु संन्यासियों को प्रति भारतीयों को जो श्रद्धा भाव है उसके बारे में जानकर सभी मुस्लिम देशों को आश्चर्य हो रहा है। प्रयागराज में एक दिन में करीब 2 करोड़ श्रद्धालु संगम स्नान करने गए थे लेकिन फिर भी किसी प्रकार के असुविधा नहीं देखी गई।
इस बार महाकुंभ के मेले के लिए बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है। वहां पर जाकर आपको ऐसा लगेगा जैसे किसी फिल्म के सेट पर आ गए हैं। यहां पर बहुत सारे टेंट लगाए गए हैं और पूरा शहर बसाया गया है। जहां पर करोड़ों लोग एक साथ रख सकते हैं। जहां एक तरफ पाकिस्तान में गरीबों के चलते खान की चीज भी नहीं मिल रही है। वहीं भारत में ऐसी व्यवस्था और लोगों को रोजाना स्वादिष्ट पकवान खिलाई जा रहे हैं।