Airtel Down News: एयरटेल कंपनी के नेटवर्क में 26 दिसंबर 2024 को बहुत बड़ी गड़बड़ देखी गई। नेटवर्क में परेशानी होने की वजह से देश भर में जितने भी टेलीकॉम यूजर्स हैं, उनको बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 10:25 से एयरटेल के मोबाइल और ब्रॉडबैंड नेटवर्क में काफी ज्यादा खराबी देखी गई। इसके लिए डाउन डिटेक्टर पर भी 11:00 तक 2000 से भी ज्यादा लोग ऐसे थे, जिन्होंने नेटवर्क में समस्या दर्ज करवाई।
आईए जानते हैं कि एयरटेल की यह डाउन होने की समस्या क्या थी और इसे कैसे ठीक किया गया।
एयरटेल डाउन होने से सोशल मीडिया पर हड़कंप
26 दिसंबर 2024 को जैसे ही एयरटेल के नेटवर्क में समस्या आने लगी, कॉल ड्रॉप, इंटरनेट कनेक्शन टॉप होना, इंटरनेट एक्सेस जैसी समस्या का सामना करोड़ों यूजर्स को करना पड़ा। इसके लिए लगातार एयरटेल के एक्स हैंडल पर लगातार शिकायतें आने लगीं। इस प्रकार की समस्या आने की वजह से बहुत सारे लोग ऐसे थे, जिनका डेली रूटीन पूरा बिगड़ गया।
बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जिनका इस डेली रूटीन की वजह से कंटेंट शेयर करने का या फिर फोन कॉल करने का काम बाधित हो गया। अभी तक की समस्या के लिए एयरटेल की तरफ से कोई भी ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।
नहीं चला इंटरनेट
यह समस्या आने के बाद, जो लोग इंटरनेट यूज करते हैं, उनका इंटरनेट चलना बंद हो गया था। 39% लोगों ने इंटरनेट बंद होने की और 39% लोगों ने नेटवर्क के पूरी तरीके से ठप होने की जानकारी पर शिकायत दर्ज करवाई। वहीं, 22% लोग ऐसे थे, जिनको अचानक से सिग्नल आना ही बंद हो गया था।
ये सर्विस हुई सबसे ज्यादा प्रभावित
इस समस्या की वजह से पूरे भारत में ब्रॉडबैंड सेवाओं में बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही, जो लोग वर्क फ्रॉम होम करते हैं या ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग करते हैं, उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ा। क्लाउड एक्सेस, ऑनलाइन क्लासेस, और स्ट्रीमिंग सर्विसेज पूरी तरीके से बाधित हो गईं।
अब क्या है स्थिति
इस समय धीरे-धीरे एयरटेल की यह समस्या वापस ठीक हो रही है। एयरटेल इस परेशानी को ठीक करने के लिए तेजी से काम कर रही है। बहुत सारे यूजर्स ऐसे हैं, जिन्होंने 27 दिसंबर को उनकी सर्विस वापस से ठीक होने की जानकारी दी है।