CISF: दिल्ली एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक डॉक्टर ने दावा किया कि उसकी एप्पल की वॉच गायब हो गई है। दोबारा डॉक्टर द्वारा लगाए गए सभी आरोपी को खारिज कर दिया गया है। सीआईएसएफ अपनी जानकारी दी है कि डॉक्टर द्वारा एप्पल वॉच चोरी होने का जो दावा किया गया है वह एकदम झूठ है। सीआईएसएफ ने पाया है की चेकिंग के दौरान और बोर्डिंग के दौरान डॉक्टर घड़ी को पहने हुए था।
क्या है पूरा मामला
डॉ तुषार मेहता द्वारा ट्विटर पर पोस्ट करके जानकारी दी गई कि दिल्ली हवाई अड्डे पर जब वह फ्लाइट पकड़ने पहुंचे तो सुरक्षा जांच के दौरान उनकी उनकी घड़ी को एक ट्रे में रखा गया था। घड़ी बहुत ही कीमती थी जो सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद गायबी मिली। इसके बाद डॉक्टर द्वारा वहां पर जांच कर रही सुरक्षा जवानों को घड़ी गायब होने के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद जवानों ने कहा कि आप अपना बैग चेक कीजिए, उसमें शायद मिल जाएगी। लेकिन बैंक चेक करने पर उसमें कुछ भी नहीं मिला।
डॉक्टर ने लगाए गंभीर आरोप
इसके बाद डॉक्टर ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि जब मैं आसपास नजरे दौड़ाई तो एक सीआईएसफ का जवान मेरी ओर लगातार देख रहा था और मुझे देखते ही वह चलने लगा। मैं उसके पीछा करते-करते आगे चला गया वह जवान टाइटन वॉच स्टोर पर खड़ा हुआ मिला। उसकी जेब में हाथ डालने पर मेरी घड़ी मिली। उसके बाद घड़ी को लेकर बहुत ज्यादा बहस हुई और वहां पर आए एक सेल्समैन ने भी मेरे साथ अभद्रता की उसके बाद मैं मेरी घड़ी लेकर चला गया।
डॉक्टर ने ट्विटर पर पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही इस पोस्ट को भले ही डिलीट कर दिया हो लेकिन यह पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो रही है। डॉक्टर ने बाद में यह भी जानकारी दी है कि सीआईएसएफ का जवान स्टोर सेल्समैन के साथ मेरे पास आया और मेरे से माफी भी मांगी।
सीआईएसएफ ने दिया डॉक्टर के दावे का जवाब
सीआईएसफ द्वारा इस जानकारी की सीसीटीवी जांच करने के बाद में पता चला है कि इस पूरी घटनाक्रम के दौरान डाक्टर अपने हाथ में घड़ी पहने हुए था। डॉक्टर किसी भी CISF से बात नहीं करता पाया गया और बोर्डिंग गेट की तरफ उसे जाते हुए देखा गया है। डॉक्टर की बोर्डिंग प्रक्रिया को बिना किसी परेशानी की पूरा किया गया।