Faceless Youtube Channel: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बोलबाला इस समय बहुत ज्यादा चल रहा है, हर प्रकार का काम आप आसानी से ऑनलाइन AI की मदद से कर सकते हैं, फिर चाहे स्क्रिप्ट लिखना हो, कंटेंट लिखना हो, कहानी लिखनी हो, वीडियो एडिट करना हो आदि। इसी का उपयोग करके आप चाहे तो यूट्यूब चैनल बनाकर या फिर अपनी वेबसाइट बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
यहां पर आज हम आपको ऐसा यूनिक तरीका बताएंगे, जिसमें आप दो तरीके से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके मोटे पैसे बना सकते हैं। आइए, इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।
कैसे शुरू करे AI से कमाई
अगर आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कमाई करना चाहते हैं, तो हम जो तरीका बता रहे हैं, शायद आपको पहले पता नहीं होगा। लेकिन इस तरीके को बहुत लोग फॉलो करते हैं और अच्छा पैसा कमाते हैं। यहां पर हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। नीचे हम आपको कुछ जरूरी स्टेप्स बता रहे हैं, आपको उन्हें ध्यान से फॉलो करना है।
Step I – Motivational Book
मोटिवेशनल और कॉन्फिडेंस डेवलप करने वाली किताबें लोगों को पढ़ना बहुत पसंद होता है। पर्सनालिटी डेवलपमेंट की किताबें भी लोगों को बहुत अच्छी लगती हैं। आप गूगल पर जाकर फ्री में जो भी कॉन्फिडेंस, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और मोटिवेशनल किताबें उपलब्ध हैं, उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
Step II – ChatGPT से रिफ्रेज करे
ChatGPT की मदद से आपने जो किताब डाउनलोड की है, उसको रिफ्रेश करना होता है। इसके लिए आपको किताब का पूरा टेक्स्ट या टुकड़ों में उसे टेक्स्ट को ChatGPT में पेस्ट करना होता है और नीचे बताए गए AI प्रॉम्प्ट की मदद से आप इसे रिफ्रेश कर सकते हैं:
“Here is the PDF of an Ebook where I want you to act like a copy editor/ writer and rephrase this whole book into a 6th grade reading level with sarcasm, fun and funny tone. The vibe should be enthusiastic with the keyword ‘Confidence’ coming after every 500 words.”
जरूरत पड़ने पर आप इस AI प्रॉम्प्ट को अपनी जरूरत के अनुसार एडिट भी कर सकते हैं या फिर आप खुद प्रॉम्प्ट लिख सकते हैं, जो आपकी जरूरत के अनुसार हो।
Step III – वेबसाइट बनाकर एडसेंस से कनेक्ट करे
जब आपकी किताब रिफ्रेश होकर तैयार हो जाए, तो आप इसका PDF बना लेंगे। इसके बाद आपको अपनी खुद की WordPress या फ्री Wix वेबसाइट बना लेनी है और इसे अपने Google AdSense अकाउंट के साथ कनेक्ट कर देना है। आप इस वेबसाइट की मदद से तैयार की गई किताब की PDF को बेचेंगे।
Step IV – ऐसे होगी मोटी कमाई
जब आपकी वेबसाइट तैयार हो जाए, तो आपको डिजिटल मार्केटिंग की सहायता से इसकी एडवर्टाइजमेंट करनी होगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों का ट्रैफिक इस वेबसाइट पर लेकर आना होगा। वेबसाइट पर Google AdSense कनेक्ट होने की वजह से आपको वहां से इनकम जनरेट होगी, साथ ही आप अपनी PDF बेचकर भी मोटे पैसे कमा सकते हैं।
YouTube की मदद से करे एक्स्ट्रा कमाई
आपने जो टेक्स्ट रिफ्रेश किया है, उसी की मदद से आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके बहुत सारे वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। अगर आप एक अच्छे वीडियो एडिटर हैं और आपको ऑडियो-वीडियो की अच्छी नॉलेज है, तो आप एक अच्छा वीडियो क्रिएट करके यूट्यूब पर Faceless Channel बना सकते हैं और वहां पर रेगुलर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।
कौन-कौन सी स्किल्स की होगी जरुरत
अगर आप ऊपर बताए गए तरीके का उपयोग करके पैसे कमाना चाहते हैं और अपने बिजनेस का सेटअप करना चाहते हैं, तो यहां पर कुछ स्किल्स आपके पास पहले से ही होना जरूरी है। अगर आप यह स्किल्स नहीं जानते हैं, तो आप यूट्यूब के माध्यम से या गूगल पर सर्च करके आसानी से सीख सकते हैं।
- Video Editing
- AI Tools Knowledge
- YouTube Knowledge
- Website Development
- Social Media