Solar Charging फीचर्स के साथ लांच हुई नई Smartwatch, 48 दिन की बैटरी लाइफ और Amoled डिस्प्ले के साथ कीमत भी कम

Hitesh Purohit
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Fenix 8 Series Smartwatch: Garmin एक स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी है जिसने हाल ही में Fenix 8 Series लॉन्च की है। इस सीरीज में अब दो नए स्मार्टवॉच लॉन्च किए गए हैं, जिसमें बहुत सारे एडवांस फीचर आपको मिल जाते हैं। इन स्मार्टवॉच में दो अलग-अलग वेरिएंट आपको मिल जाते हैं। पहलावेरिएंट जहां एमोलेड डिस्प्ले के साथ लांच हुआ है तो वहीं दूसरे वेरिएंट में आपको सोलर चार्जिंग फीचर मिल जाता है।

आईए जानते हैं Fenix 8 Series Smartwatch की सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में

garmin fenix 8

Fenix 8 Series Smartwatch – Overview

FeatureDetails
BrandGarmin
DisplayAMOLED display
Battery Life29 days (Standard), 48 days (Solar variant)
ChargingSolar charging (available in one variant)
Water ResistanceUp to 40 meters
Fitness FeaturesAdvanced strength training, health insights
NavigationAdvanced mapping & navigation features
Size OptionsAvailable in three different sizes
Special FeaturesMilitary-grade safety, LED flashlight, voice command support
Speaker & MicrophoneYes (for calls and voice commands)
DesignPremium design for fitness enthusiasts
PriceStarts at ₹86,990
Warranty2 years
AvailabilityPremium retail stores and authorized distributors only

Fenix 8 Series Smartwatch Design

इस सीरीज की स्मार्टवॉच को फिटनेस लवर के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें आपको विभिन्न प्रकार के फीचर्स मिल जाते हैं। अगर आप एडवांस स्ट्रेंथ ट्रेनिंग लेते हैं तो वह फीचर भी इसमें दिया गया है। इसमें आपको हेल्थ से संबंधित विभिन्न प्रकार के इनसाइट्स देखने को मिल जाएंगे। 40 मीटर की पानी की गहराई में भी आप इस स्मार्टवॉच का उपयोग कर सकते हैं। इसमें एक माइक्रोफोन और स्पीकर भी आपको मिल जाता है साथ ही यह वॉइस कमांड फीचर पर भी काम करती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Fenix 8 Series Top Features

इस सीरीज की प्राइमरी स्मार्टवॉच में आपको अमोलेड डिस्पले मिल जाती है और यह 29 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आती है। जबकि सोलर चार्जिंग वाली वेरिएंट में आप एक बार बैटरी फुल चार्ज कर लेते हैं तो आपको 48 दिन की बैटरी लाइफ मिल जाती है। यह स्मार्टवॉच तीन अलग-अलग साइज वेरिएंट में लांच हुई है। इसमें आपको एडवांस मैपिंग और नेविगेशन फीचर्स जैसे ऑप्शन भी दिए गए हैं।

इसके साथ ही यह एक प्रीमियम डिजाइन वाली स्मार्टवॉच है। जिसमें एलईडी फ्लैशलाइट भी मिल जाती है। किसी भी प्रकार से तापमान में बदलाव होने से यह है आपको शॉक नहीं देती है। इसमें मिलिट्री ग्रेड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं साथ ही आपकी हेल्थ को ट्रैक करने के लिए भी सभी प्रकार के फीचर्स मिल जाते हैं।

Fenix 8 Series Smartwatch Price

यह एक प्रीमियम स्मार्टवॉच है जिसकी कीमत 86990 से शुरू होती है। इस स्मार्टवॉच पर कंपनी की तरफ से आपको 2 साल की वारंटी भी मिल जाती है। आप इन्हें सिर्फ प्रीमियम रिटेल स्टोर्स पर या किसी ऑथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर से ही खरीद सकते हैं।

Share This Article
मैं हितेश पुरोहित, एक अनुभवी टेक ब्लॉगर हूँ और पिछले 5 वर्षों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में सक्रिय हूँ। वर्तमान में, मैं iHubGuru पर काम कर रहा हूँ, जहां मैं नई तकनीकी जानकारियों और गाइड्स को आपके सामने पेश करता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *