Google Maps Partner Location Tracking Feature: हम सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं, जिसमें गूगल मैप्स का एप्लिकेशन तो आप सभी ने उपयोग किया होगा। कई बार जब हम अनजान जगह पर घूमने जाते हैं, तो यह गूगल मैप्स ट्रैवल करने में हमारी बहुत मदद करता है। हमें किसी से भी रास्ता पूछने की जरूरत नहीं होती है। आप कोई भी लोकेशन इस गूगल मैप्स पर जाकर सर्च करते हैं, तो पूरा रास्ता आपको मिल जाता है।
लेकिन इसके साथ ही इस गूगल मैप्स में बहुत सारे ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जिनके बारे में सामान्य तौर पर लोगों को पता नहीं होता है। यहां पर एक ऐसी सुविधा भी मिलती है, जिसमें आप अपने पार्टनर की लोकेशन को हमेशा ट्रैक कर सकते हैं।
Google Maps Partner Location Tracking Feature
गूगल मैप्स में आप किसी भी होटल, रेस्टोरेंट या पब्लिक लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कहीं पर भी घूमने जा रहे हैं, तो आप बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि की लोकेशन भी सर्च कर सकते हैं। लेकिन अब आप इसकी मदद से अपने पार्टनर पर भी नजर रख पाएंगे। इस एप्लिकेशन की मदद से आपको पता चल जाएगा कि आपका पार्टनर कब और कौन सी लोकेशन पर है। ऐसे में सेफ्टी के लिहाज से भी यह फीचर काफी ज्यादा फायदेमंद है।
गूगल मैप्स में ऑन कर दीजिए यह फीचर
अगर आप अपने पार्टनर की या अपने फैमिली मेंबर की लाइव लोकेशन को गूगल मैप्स की मदद से हमेशा ट्रैक करना चाहते हैं, तो आपको अपने पार्टनर के स्मार्टफोन की मदद से लोकेशन को अपने फोन पर शेयर करना होगा। इस फीचर का उपयोग आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ ही आईफोन और आईपैड पर भी कर सकते हैं।
कैसे करें लोकेशन शेयर
- इसके लिए आपको गूगल मैप्स को ओपन कर लेना है।
- इसके बाद ऊपर राइट साइड में दिए गए जीमेल के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको लोकेशन शेयरिंग के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
- यहां पर आपको लोकेशन शेयर करने का ऑप्शन आ जाएगा, आपको उस पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आप जिस तरीके से लोकेशन शेयर करना चाहते हैं, उसे शेयर कर दीजिए।
इस प्रकार से जैसे ही आप लोकेशन को शेयर कर देंगे, आपका पार्टनर स्मार्टफोन को लेकर कहीं पर भी जाएगा, तो आपको उसकी लोकेशन मिलती रहेगी।
Disclaimer: इस बात का ध्यान रखना है कि आप किसी की मर्जी से ही उसकी लोकेशन को ट्रैक करें। अगर आप बिना किसी मर्जी के किसी की लोकेशन ट्रैक करते हैं, तो यह प्राइवेसी नियमों का उल्लंघन माना जाता है। ऐसे में आपको अपने पार्टनर की सेफ्टी को ध्यान में रखकर, उसकी मर्जी से ही लोकेशन को शेयर करना है।