4 लाख बार फोल्ड हो सकता है Infinix Zero Flip, 512GB स्टोरेज के साथ 17 अक्टूबर को होगा लांच

Hitesh Purohit
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Infinix Zero Flip: इंफिनिक्स कंपनी का पहला स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में पिछले महीने ही लांच हो चुका है। अब इस फोन को भारत में दिवाली से पहले ही लांच किया जायेगा। इंफिनिक्स कंपनी ने हाल ही में Infinix Zero Flip का टीजर भी लांच किया है, जिसमे इस स्मार्टफोन के बहुत सारे फीचर्स और डिजाईन की जानकारी सामने आ गई है।

आइये जानते है Infinix Zero Flip की भारत में लांच डेट और इसके सभी फीचर्स के बारे में…

Infinix Zero Flip Launch Date

इंफिनिक्स कंपनी की तरफ से भारत के अंदर पहला 5G फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहा है, जिसकी लॉन्चिंग डेट 17 अक्टूबर 2024 रखी गई है। हाल ही में जो टीचर जारी किया है, उसमें इस स्मार्टफोन की बहुत सारी जानकारी सामने आई है। उम्मीद की जा सकती है कि ग्लोबल स्पेसिफिकेशन वाले मॉडल को ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। ग्लोबल मार्केट में तो इसकी कीमत ₹50100 है, ऐसे में भारत में भी आपको यही कीमत दिखाई दे सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Infinix Zero Flip Highlighted Features

इस फोन की सबसे हाइलाइटेड फीचर की बात करें तो फोल्डिंग वाली जगह पर मजबूत हिन्ज लगाये है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चार लाख बार आप इस स्मार्टफोन को फोल्ड-अनफोल्ड कर सकते हैं। आप इस डिवाइस को बिना अनफोल्ड किए नोटिफिकेशन चेक करना, म्यूजिक को प्ले और पॉज करना और विभिन्न एप्स को यूज करना आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, जेबीएल के डुएल स्पीकर मिल जाते हैं।

Infinix Zero Flip Display 

डिस्प्ले की बात करें तो 6.9 इंच की HD+ Amoled प्राइमरी डिस्प्ले इसमें मिल सकती है, वहीं इसकी आउटर डिस्प्ले 3.64 इंच की अमोलेड डिस्पले मिल जाती है। इसकी दोनों ही डिस्प्ले 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। प्रोटेक्शन के लिए डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टास 2 का प्रोटेक्शन आपको मिल जाता है।

Infinix Zero Flip Processor 

इस स्मार्टफोन में मल्टी टास्किंग और फास्ट परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर को 8GB रैम और 512gb इंटरनल स्टोरेज से कनेक्ट किया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Infinix Zero Flip Camera

इंफिनिक्स जीरो फ्लिप स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर के साथ 50 MP का दिया गया है। इसको सपोर्ट करने के लिए 50 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए आपको 50 MP का ऑटो फोकस कैमरा मिल जाता है।

Infinix Zero Flip Battery 

इस स्मार्टफोन में आपको 4720mAh की बैटरी दी गई है जो 70 Watt की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, इसके अलावा इसमें 10 वाट की वायर्ड रिवर्स चार्जिंग फीचर भी दिया गया है।

Infinix Zero Flip – Overview

FeatureDetails
Launch Date17 October 2024 (India)
Price (Expected)₹50,100 (Based on Global Price)
Hinges DurabilityCan be folded/unfolded 4 lakh times
Display (Primary)6.9-inch HD+ AMOLED, 120Hz refresh rate
Display (Outer)3.64-inch AMOLED, 120Hz refresh rate
Display ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2
ProcessorMediaTek Dimensity 8020
RAM & Storage8GB RAM, 512GB Internal Storage
Operating SystemAndroid 14
Primary Camera50MP (OIS) + 50MP Ultra-Wide
Front Camera50MP Auto-Focus Camera
Battery Capacity4720mAh
Charging70W Fast Charging, 10W Wired Reverse Charging
SpeakersJBL Dual Speakers
Fingerprint SensorSide-mounted

Share This Article
मैं हितेश पुरोहित, एक अनुभवी टेक ब्लॉगर हूँ और पिछले 5 वर्षों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में सक्रिय हूँ। वर्तमान में, मैं iHubGuru पर काम कर रहा हूँ, जहां मैं नई तकनीकी जानकारियों और गाइड्स को आपके सामने पेश करता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *