New smartphone Vivo X100 Ultra Vivo S19 Pro: जल्द होने जा रहा है लॉन्च जाने आगे

ihubguru.com

New smartphone Vivo X100 Ultra Vivo S19 Pro:

Vivo X100 Ultra फ्लैगशिप बेहतरीन स्मार्टफोन चीन में मई में लॉन्च होने की सम्भावना है कथित तौर पर चीन में 3C ऑथोरिटी ने लॉन्च से पहले डिवाइस को मंजूरी दे दी है वहीं कथित S19 Pro फोन 3C के डाटाबेस में सामने आया है। यहां हम आपको Vivo X100 Ultra और Vivo S19 Pro के बारे में आगे बताएंगे।

Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन:

Vivo X100 series

रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी Vivo X100 Ultra में चीनी बाजार के लिए V2366GA और V2366HA मॉडल नंबर बताया गया है, यह एक 5G स्मार्टफोन है, जबकि “HA” मॉडल कथित तौर पर सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी करता है। 3C ऑथोरिटी ने Vivo X100 Ultra के 5G वेरिएंट को मंजूरी दे दी है। इससे पता चला है कि फोन 80W चार्जिंग के साथ आ सकता है। ऐसा लग रहा है कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी वेरिएंट को आने वाले दिनों में 3C सर्टिफिकेशन भी मिलने की संभावना है।

Vivo X100 Ultra का कैमरा:

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Vivo X100 Ultra में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट होंगे और 6.78 इंच की सैमसंग AMOLED E7 डिस्प्ले भी होगी, जिसका 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। रिपोर्ट्स के अनुसर फोन के रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का बेहतरीन LYT-900 प्राइमरी कैमरा ओर 50 गापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है जो 4.3x ऑप्टिकल जूम और 200x डिजिटल जूम का सपोर्ट भी करता है। यह फोन 50W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट करने की उम्मीद है, उम्मीद है कि Vivo X100 Ultra मई में चीन में Dimensity 9300+ पावर्ड Vivo X100s और X100s Pro के साथ लॉन्च हो सकता है यह भी कहा जा रहा है कि फोन को X100 Ultra के बजाय Vivo X100s Ultra कहा जा सकता है।

Vivo S19 को कब पेश किया जाएगा:

vivo s19 front

मॉडल नंबर V2364A और V2362A Vivo फोन के लिए 3C सर्टिफिकेशन की पुष्टि करते हैं रिपोर्ट्स के अनुसार चीन में ये फोन Vivo S19 और Vivo S19 Pro के तौर पर आने की संभावना है फिलहाल दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिली है अनुमान लगाया जा रहा है कि Vivo S19e के साथ Vivo S19 और Vivo S19 Pro को जून में पेश किए जाने की संभावना है और इसकी इंडिया में कीमत लगभग Vivo S19 की 29,990 रुपए है, और Vivo S19 Pro की कीमत लगभग 39,990 रुपए है।

Read this_New Smartphone Nokia 225 4G बेहतरीन स्मार्टफोन: होने जा रहा है लॉन्च

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *