New upcoming Vivo V40 Lite smartphone: जल्द होगा लॉन्च जाने आगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New upcoming Vivo V40 Lite smartphone:

Vivo कम्पनी ने हाल ही में अपनी V30 सीरीज का नया मॉडल लॉन्च किया था यह बेहतरीन फोन Vivo V30 Lite 4G के नाम से लॉन्च किया गया था अब खबर है कि कंपनी इसका सक्सेसर Vivo V40 Lite जल्द पेश करने की संभावना है कंपनी ने इस सीरीज के एक स्मार्टफोन से पहले ही पर्दा उठा दिया है, Vivo V40 SE 5G को कंपनी Snapdragon 4 Gen 2 के साथ पेश कर चुकी है ।

अब Vivo V40 Lite को कथित तौर पर इसके मॉडल नम्बर के साथ स्पॉट किया गया है आइए जानते हैं डिटेल्स। Vivo V40 Lite फोन कंपनी की अगली पेशकश हो सकती है, इस स्मार्टफोन को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म Bluetooth SIG के डेटाबेस में (via) देखा गया है फोन यहां पर मॉडल नम्बर V2341 के साथ नजर आया है लिस्टिंग से यहां फोन के कनेक्टिविटी फीचर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाती है, यह फोन Bluetooth 5.1 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने की संभावना है।

New upcoming Vivo V40 Lite smartphone

Global Certification Forum GCF:

इससे पहले इस बेहतरीन फोन को इसी मॉडल नम्बर के साथ Global Certification Forum (GCF) में भी देखा गया था ध्यान देने वाली बात है कि दोनों ही सर्टिफिकेशन में फोन की 5G कनेक्टिविटी के बारे में डिटेल नहीं मिलते हैं GCF की लिस्टिंग में हालांकि संकेत मिला है कि फोन में कई 5G बैंड्स का सपोर्ट होगा, यहां से कहा जा सकता है कि यह 5जी कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है। स्पेसिफिकेशंस का अंदाजा इससे पहले लॉन्च हुए Vivo V30 Lite 5G से लगाया जा सकता है, अपकमिंग फोन इसी डिवाइस का सक्सेसर होने वाला है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
READ ALSO  Vivo Y200i बेहतरीन डिजाइन का हुआ खुलासा: जल्द हो सकता लॉन्च जाने आगे

Vivo V30 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस :

28 04 2024 vivo v40 lite 23706537

Vivo V30 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस देखें तो फोन 6.67 इंच के कर्व्ड AMOLED E4 बेहतरीन डिस्प्ले के साथ आता है सेंटर में पंचहोल कटआउट के साथ इसमें 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फिट भी किया गया है डिस्प्ले में 1150 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 394 ppi पिक्सल डेंसिटी भी दी गई है। यह Snapdragon 695 चिप से लैस है। जिसके साथ में 12 GB LPDDR4x RAM और 256 GB UFS 2.2 स्टोरेज होने की सम्भावना है।

Vivo V40 Lite का कैमरा:

यह बेहतरीन फोन 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आता है इसमें रियर में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है फोन में 4,800mAh बैटरी मिलती है जिसके साथ में 44W फास्ट चार्जिंग भी दी गई है Android 13 के साथ यह FunTouch OS 13 पर ऑपरेट करता है साथ ही कंपनी ने इसमें IP54 रेटिंग भी दी है डिवाइस के डाइमेंशन 162.35 x 74.85 x 7.69mm और इसका वजन 190 ग्राम है।

Read this_New smartphone Redmi Note 13 pro 5G: बेहतरीन स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च जाने आगे

मैं हितेश पुरोहित, एक अनुभवी टेक ब्लॉगर हूँ और पिछले 5 वर्षों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में सक्रिय हूँ। वर्तमान में, मैं iHubGuru पर काम कर रहा हूँ, जहां मैं नई तकनीकी जानकारियों और गाइड्स को आपके सामने पेश करता हूँ।

Leave a Comment