OnePlus 12: अगर आप किसी फ्लैगशिप स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो OnePlus 12 आपकी पहली पसंद हो सकता है। यह एक फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन है जो अपने बेहतरीन डिजाइन और पावरफुल स्पेसिफिकेशन की वजह से जाना जाता है। इसमें आपको 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है। यह एक प्रीमियम 5G स्मार्टफोन है।
अगर आप भी वनप्लस का यह है स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यहां पर हम आपको सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की डिटेल बता रहे हैं।
OnePlus 12 – Overview
Feature | Details |
Price | ₹64,999 (12GB + 256GB)₹69,999 (16GB + 512GB) |
Display | 6.82-inch QuadHD+ 2K LTPO+ panel, 120Hz refresh rate, Corning Gorilla Glass Victus 2 protection |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3, Adreno 750 GPU, Dual Cryo-velocity VC Cooling System |
RAM and Storage Options | 12GB/16GB RAM, 256GB/512GB internal storage |
Rear Camera | 64MP primary + 50MP wide-angle + 48MP ultra-wide-angle, 3x optical zoom, 120x digital zoom |
Front Camera | 32MP selfie camera with Electronic Image Stabilization (EIS) |
Battery | 5400mAh, 100W SUPERVOOC fast charging, 50W AIRVOOC wireless charging (Full charge in 26 minutes) |
Security | In-display fingerprint sensor |
5G Support | Yes, premium 5G smartphone |
OnePlus 12 Price
प्राइस की बात करें तो यह स्मार्टफोन आपको दो अलग-अलग वेरिएंट में मिलता है। प्राइमरी वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ में ₹64,999 में मिलता है। इसका टॉप वैरियंट 16GB RAM + 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ ₹69,999 का आता है।
OnePlus 12 Display
इसकी डिस्प्ले की बात करें तो 6.82 इंच की क्वॉडएचडी+ डिस्प्ले इसमें मिलती है, जो 2K LTPO+ पैनल पर बनी हुई है। यह डिस्प्ले 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है, सिक्योरिटी के लिए इस डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दी गई है, साथ ही आपको इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी इसमें मिल जाता है।
OnePlus 12 Processor
परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 CPU दिया गया है। स्मार्टफोन चलाने के दौरान गर्म ना हो इसके लिए इसमें Dual Cryo-velocity VC Cooling System दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 750 GPU दिया गया है।
प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर को 12GB और 16GB रैम के साथ कनेक्ट किया गया है। साथ ही इसमें 256 GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन आपको मिल जाता है।
OnePlus 12 Camera
इसकी बैक पैनल पर आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिल जाता है। यह कैमरा 3X की ऑप्टिकल जूम और 120X की डिजिटल जूम के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन का फीचर दिया गया है।
OnePlus 12 Battery
5400mAh की बैटरी के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन 100 वाट की SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, साथ ही 50 वाट की AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फुल चार्ज होने में यह स्मार्टफोन मात्र 26 मिनट का समय लेता है।