New POCO Pad ka Pahla Tablet: जल्द होने जा रहा है लॉन्च जाने आगे

ihubguru.com

New POCO Pad ka Pahla Tablet:

Poco अपना बेहतरीन पहला टैबलेट जल्द ही लॉन्च कर सकता है, जिसके हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Pad Pro का रीबैज होने की संभावना है। टैबलेट को FCC सर्टिफिकेशन मिला है, जिसका मतलब है कि इसका लॉन्च दूर नहीं है। इसके अलावा मॉडल नंबर 2405CPCFBG वाले इस पोको टैबलेट को Camera FV-5 डेटाबेस में भी देखा गया है, जिससे अपकमिंग टैबलेट के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चलता है।

FCC में Poco के टैबलेट को मॉडल नंबर :

redmi pad pro 1713443341252

FCC में Poco के टैबलेट को मॉडल नंबर 2405CPCFBG के साथ देखा (माईस्मार्टप्राइस द्वारा) गया है। एक टिप्सटर ने हाल ही में दावा किया था कि Poco का पहला टैबलेट Poco Pad के नाम से आएगा, जो असल में Redmi Pad Pro का रीबैज का होगा। FCC लिस्टिंग पुष्टि करती है कि टैबलेट HyperOS 1.0 और WiFi 6 से लैस आएगा। इसके अलावा, इसमें Xiaomi के 33W चार्जिंग अडेप्टर मिलने की भी पुष्टि की गई है।

Poco Pad में पीछे की तरफ कैमरा:

वहीं, समान मॉडल नंबर को Camera FV-5 डेटाबेस में भी देखा गया है, जहां इसके कैमरा स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है। अपकमिंग Poco Pad में पीछे की तरफ 8-मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है, जो EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन) और f/2.0 अपर्चर से लैस होगा। वहीं, फ्रंट में f/2.3 अपर्चर के साथ एक अन्य 8-मेगापिक्सल का कैमरा भी हो सकता है।

Redmi Pad Pro में भी समान स्पेसिफिकेशन्स :

redmi pad pro redmi db 686x800 1712812482

हम आपको बता दें कि Redmi Pad Pro में भी समान स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं। हाल ही में लॉन्च हुआ यह टैबलेट भी 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, HyperOS कस्टम स्किन और रियर व फ्रंट में 8MP कैमरा के साथ आता है। रेडमी टैबलेट में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 SoC भी मिलता है, जिसके साथ 8GB रैम को जोड़ा गया है ।

यदि Poco Pad असल में Redmi Pad Pro का रीब्रांडेड वर्जन होता है, तो यह भी Dolby Atmos ऑडियो सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप, 10,000mAh बैटरी और 12.1-इंच का 120Hz 2.5K LCD डिस्प्ले से लैस आने के सम्भावना है।

Read this_New upcoming One Plus Nord CE 3 smartphone: पर डिस्काउंट देने की बात चल रही है जाने आगे

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *