Samsung Update: सैमसंग के सभी यूजर्स अपने स्मार्टफोन के लिए One UI 7 Beta का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब सैमसंग ने कुछ गैलेक्सी स्मार्टफोन के लिए यह अपडेट रोल आउट कर दिया है। अगर आपके पास भी कोई गैलेक्सी का स्मार्टफोन है, तो आपको उसमें यह अपडेट मिल जाएगा। इस अपडेट में सैमसंग द्वारा बहुत सारे ऐप के आइकॉन, वर्टिकल एप ड्रॉवर, सैमसंग विजेट जैसे बहुत सारे फीचर्स अपने ग्राहकों के लिए लेकर आए हैं। साथ ही यूजर इंटरफेस के साथ भी कुछ एक्सपेरिमेंट किया है।
इस अपडेट में कैमरा कंट्रोल को भी काफी अच्छा अपडेट किया गया है। आपको अगर यह अपडेट मिल गया है, तो इसमें आपको कौन-कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं और आपका यूजर एक्सपीरियंस कैसा रहने वाला है, इसके बारे में जानते हैं।
कौन-कौन से स्मार्टफोन में मिला One UI 7 Beta अपडेट
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग का यह अपडेट भारत के साथ ही यूके, अमेरिका, साउथ कोरिया, जर्मनी और पोलैंड के यूजर्स के लिए जारी किया गया है। 5 दिसंबर 2024 से ही यह अपडेट रोल आउट होना शुरू हो गया है, तो कभी न कभी आपके भी स्मार्टफोन के लिए इसे जारी कर दिया जाएगा। सबसे पहले इसको सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के स्मार्टफोन के लिए रोल आउट किया गया है।
अगर आप भी इस नए फीचर्स और नए यूजर इंटरफेस का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले सैमसंग बीटा प्रोग्राम में खुद को रजिस्टर कर लेना है, ताकि आपको यह अपडेट जल्दी मिल जाए। सैमसंग गैलेक्सी के अन्य फोन्स की बात करें, तो S25 के लॉन्च होने के बाद बाकी स्मार्टफोन के लिए भी इस अपडेट को जारी कर दिया जाएगा।
One UI 7 Beta फीचर्स
इस अपडेट के टॉप फीचर्स की बात करें, तो सबसे पहले आपको वर्टिकल एप ड्रॉवर दिया गया है। यहां पर आपको बॉटम राइट कॉर्नर में 3 डॉट पर क्लिक करके अल्फाबेटिकल ऑर्डर में एप्लिकेशन को चुन सकते हैं। इसके साथ ही लॉक स्क्रीन पर बॉटम बार भी नजर आएगा। इसमें आपको म्यूजिक प्लेयर, क्लॉक, सैमसंग हेल्थ जैसे एप्लिकेशन का लाइव अपडेट मिलता रहता है।
अगर आप राइटिंग करते हैं, तो यहां पर आपको एआई का बहुत अच्छा सपोर्ट मिलने वाला है। कंटेंट को समराइज करना, बुलेट पॉइंट्स बनाने की परमिशन देना जैसे बहुत सारे फीचर्स आपको मिल जाएंगे। इसके साथ ही कॉलिंग ट्रांसक्रिप्ट फीचर को भी अपडेट कर दिया गया है। अब आपको 20 भाषाओं में ऑटोमेटिक कॉल ट्रांसक्रिप्शन की सुविधा मिलने लगी है।
स्टेटस बार में आपको बैटरी इंडिकेटर, ऑन डिस्प्ले क्विक सेटिंग्स जैसे फीचर्स एनीमेशन के साथ मिलते हैं। बैटरी प्रोटेक्शन सेटिंग को आप 80%, 85%, और 90% पर सेट कर सकते हैं। इसके साथ ही बहुत सारे फीचर्स आपको कैमरा एप्लिकेशन के लिए भी मिल जाते हैं।