Tecno spark 20 pro 5G shandaar smartphone: होने जा रहा है लॉन्च जाने आगे

ihubguru.com

Tecno spark 20 pro 5G shandaar smartphone:

Tecno की ये बेहतरीन कम्पनी कथित तौर पर Tecno Spark 20 Pro 5G पर काम कर रही है। बीते साल दिसंबर में Tecno ने फिलीपींस मार्केट में Spark 20 Pro 4G पेश किया था। अब ब्रांड Spark 20 Pro का 5G वेरिएंट जल्द ही मार्केट में आ सकता है। यहां हम आपको Tecno Spark 20 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में पूरी बात आगे बताएंगे।

Spark 20 Pro 5G की बैटरी लाइफ:

tecno spark 20 4gb 128gb

Tecno के आगामी Spark 20 Pro 5G को KJ8 मॉडल नंबर के साथ FCC और TDRA डाटाबेस पर देखा गया था। FCC पर इस फोन के नाम के साथ-साथ इसका बैटरी साइज और चार्जिंग कैपेसिटी का भी पता चल पाया है। नए Tecno Spark 20 Pro में 4,900mAh की बैटरी मिल सकती है, जो कि 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस फोन में 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना है।

Spark 20 Pro 5G का कैमरा:

Spark 20 Pro 5G बेहतरीन स्मार्टफोन मॉडल के रियर में एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें 3 इमेज सेंसर और एक एलईडी फ्लैश है, जो लुक में iPhone 15 Pro जैसा दिखता है। यह डिजाइन भी Spark 20 Proके 4G वेरिएंट जैसा ही है। हालांकि, TDRA लिस्टिंग में इस फोन के स्पेसिफिकेशंस या फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी बाहर नही आ पाई है।

Tecno spark 20 pro 5G की कीमत:

tecno spark 20 pro

Tecno Spark 20 Pro 4G में 6.78 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। Spark 20 Pro 4G में Helio G99 SoC भी दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस फोन में 5,000mAh की बड़ा बैटरी दी गई है जो कि 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। नया 5G मॉडल 5G सपोर्ट वाले प्रोसेसर के साथ आने की संभावना है, इस बेहतरीन स्मार्टफोन की कीमत 12, 999 रुपए है।

Read this_Google Pixel 8a ka behtreen smartphone: होने जा रहा है लॉन्च जाने आगे

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *