Top 5 AI Video Editing Tools: वीडियो एडिटिंग करके आप घर बैठे ही बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी खास वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के नॉलेज होने की जरूरत नहीं है। आजकल बहुत सारे AI Tools हैं जिनकी मदद से आप आसानी से वीडियो कंटेंट बना सकते हैं। ऐसे वीडियो कंटेंट बहुत जल्दी वायरल हो जाते हैं जिसकी वजह से अच्छी रीच मिलती है।
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे आप वीडियो एडिटिंग एआई टूल्स की मदद से पैसे कमा सकते हैं और कौन-कौन से एआई टूल्स आप इसके लिए उपयोग करेंगे।
AI Video Editing Tools से पैसे कैसे कमाए
अगर आप एआई टूल्स की मदद से अच्छी एडिटिंग कर लेते हैं तो आप घर बैठे ही वीडियो एडिटिंग का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं। यहां पर हम आपको कुछ प्रमुख तरीकों की लिस्ट दे रहे हैं जिनके माध्यम से आप घर बैठे ही एआई टूल्स से बनाए गए वीडियो का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं।
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो एडिटिंग करना
- यूट्यूब के लिए वीडियो एडिटिंग करना
- न्यूज़ एजेंसी के लिए वीडियो एडिटिंग करना
- फ्रीलांसर के रूप में वीडियो एडिटिंग का काम करना
- डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के लिए वीडियो एडिटिंग का काम करना
- ट्रेंडिंग और वायरल रील बंडल बनाकर पैसे कमाना
वीडियो एडिटिंग के लिए कौन-कौन से स्किल की जरूरत होती है
- अगर आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल की मदद से वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो आपका दिमाग थोड़ा क्रिएटिव होना जरूरी है।
- वीडियो एडिटिंग में कई बार बहुत ज्यादा समय भी लग जाता है, ऐसे में आपको पूरे पेशेंस लेवल के साथ में काम करना होता है।
- आपके क्लाइंट की जो भी रिक्वायरमेंट है, आप उसके अनुसार एडिटिंग करते हैं तो आपको ज्यादा क्रिएटिव होना पड़ेगा।
- एआई टूल के साथ ही अगर आपको प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग टूल्स की नॉलेज है तो आप इस सेक्टर में अच्छा पैसा जनरेट कर सकते हैं।
- एआई टूल की मदद से वीडियो एडिटिंग करने के लिए आपको प्रॉन्प्ट लिखना आना चाहिए, जितना अच्छा आप प्रॉन्प्ट लिखेंगे उतना ही अच्छा वीडियो बना पाएंगे।
Top 5 Video Editing AI Tools
Runway
![Top 5 AI Video Editing Tools से घर बैठे कमाए लाखों रूपये, जाने इनकी डिटेल्स 2 images 16](https://ihubguru.com/wp-content/uploads/2024/11/images-16.jpeg)
यह एक ऐसा वीडियो एडिटिंग एआई टूल है जो Gen-3 Alpha टेक्नोलॉजी पर काम करता है। आप एक प्रॉन्प्ट देकर आसानी से इसमें कोई भी वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। इस टूल की मदद से आप म्यूजिक वीडियो, शॉर्ट्स, रील अथवा कोई भी प्रोजेक्ट तैयार कर सकते हैं। लिमिटेड टाइम के लिए आप इसे फ्री उपयोग कर सकते हैं। उसके बाद आपको इसका प्रीमियम प्लान लेना होता है।
Synthesia
![Top 5 AI Video Editing Tools से घर बैठे कमाए लाखों रूपये, जाने इनकी डिटेल्स 3 667973bf3aa7470a12038d22 imp1k9cc0l 1](https://ihubguru.com/wp-content/uploads/2024/11/667973bf3aa7470a12038d22_imp1k9cc0l-1-1024x576.webp)
यह एक AI वीडियो एडिटिंग टूल है जहां पर आप विभिन्न प्रकार के टेक्स्ट से वीडियो जनरेट कर सकते हैं। अपना पर्सनलाइज वीडियो अवतार बना सकते हैं, स्क्रिप्ट की सहायता से वीडियो तैयार कर सकते हैं। यह प्रयोग करने में बहुत ही ज्यादा सिंपल है लेकिन यह फ्री नहीं है। इसके लिए आपको मिनिमम ₹1500 हर महीने का पैकेज लेना होता है।
Lumen5
![Top 5 AI Video Editing Tools से घर बैठे कमाए लाखों रूपये, जाने इनकी डिटेल्स 4 images 5](https://ihubguru.com/wp-content/uploads/2024/11/images-5.png)
इस टूल की मदद से आप किसी भी ब्रांड के लिए बहुत ही इंगेजिंग वीडियो कंटेंट तैयार कर सकते हैं। इसके लिए बस मात्र कुछ क्लिक आपको करने होते हैं। आप इसका बहुत ही कम फ्री उपयोग कर सकते हैं। आपको मिनिमम $29 पर मंथ का बेसिक प्लान इसमें खरीदना होता है।
InVideo
![Top 5 AI Video Editing Tools से घर बैठे कमाए लाखों रूपये, जाने इनकी डिटेल्स 5 images 17](https://ihubguru.com/wp-content/uploads/2024/11/images-17.jpeg)
इस टूल की मदद से आप अपने टेक्स्ट प्रॉन्प्ट लिखकर उसकी वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं। आप किसी भी लैंग्वेज में प्रॉन्प्ट दे सकते हैं और आसानी से वीडियो तैयार हो जाता है। यहां पर आपको वीडियो में आवाज का भी ऑप्शन मिल जाता है। आप इसका फ्री में उपयोग कर सकते हैं।
DeepBrain AI
![Top 5 AI Video Editing Tools से घर बैठे कमाए लाखों रूपये, जाने इनकी डिटेल्स 6 images 6](https://ihubguru.com/wp-content/uploads/2024/11/images-6.png)
यह एक पॉपुलर एआई प्लेटफॉर्म है जहां पर आप टेक्स्ट की मदद से वीडियो तैयार कर सकते हैं। इसके लिए बहुत ही कम समय लेता है। मिनिमम आपको 29 डॉलर का पैकेज लेना होता है।