Upcoming new smartphone Huawei pura 70: शानदार मोबाइल जल्द होगा लॉन्च जाने आगे

Hitesh Purohit

Smart Phone Huawei pura 70

हम आपको बता दें कि चीनी स्‍मार्टफोन कंपनी (Huawei) ने अपने होम मार्केट में Huawei Pura 70 सीरीज बेहतरीन ए को लॉन्‍च किया है, कहा जाता है कि जल्‍द यह बेहतरीन स्‍मार्टफोन सीरीज ग्‍लोबल मार्केट में जल्द पेश किया जा सकता है, मलयेशिया की SIRIM वेबसाइट पर Huawei Pura 70 को मॉडल नंबर ADY-LX9 और Pura 70 Pro को मॉडल नंबर HBN-LX9 के साथ स्‍पॉट किया गया है मलयेशिया में किसी भी फोन को लॉन्‍च करने के लिए SIRIM सर्टिफ‍िकेशन जरूरी होता है, मलयेशिया में इस सीरीज के आने का मतलब होगा कि बाकी मार्केट्स में भी नए (Huawei) का बेहतरीन स्मार्टफोन पेश किए जा सकते है।

Upcoming new behtreen smartphone Huawei pura 70

Huawei Pura 70 Ultra Pura 70 Pro:

चीनी की कम्पनी ने मार्केट में Huawei Pura 70 Ultra Pura 70 Pro+ को लॉन्‍च किया था, दोनों फोन्‍स में 6.8 इंच का OLED LTPO डिस्प्ले हो सकता है, इसका रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz है, इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर की भी सुविधा है Pro+ मॉडल में में 5,050mAh की बैटरी दी गई है जबकि Ultra में 5,200mAh की बैटरी हो सकती है दोनों फोन 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं ये 20W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट करते हैं।

Huawei Pura 70 Ultra और Pura 70 Pro+ में Kirin 9010 चिपसे भी दिया गया है ये एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हार्मनी ओएस 4.2 पर चलते हैं, कनेक्टिविटी ऑप्शंस के रूप में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ax, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी एक आईआर ब्लास्टर और सैटेलाइट कॉलिंग की सुविधा है ये फोन फोन IP68-रेटेड चेसिस से लैस हैं।

Huawei Pura 70 Ultra की कीमत:

Huawei Pura 70 Ultra 5G Black 9259

Huawei Pura 70 Ultra के 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 9,999 युआन (लगभग 1,15,238 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 10,999 युआन (लगभग 1,26,929 रुपये) है, यह स्टार ब्लैक, स्टारबर्स्ट व्हाइट मोचा ब्राउन और चैनसन ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Pura 70 Pro+ के 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 7,999 युआन (लगभग 92,280 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 8,999 युआन (लगभग 1,03,971 रुपये) है, यह फैंटम ब्लैक, लाइट वूवेन सिल्वर और स्ट्रिंग वाइट जैसे कलर ऑप्शन में आता है, दोनों बेहतरीन स्मार्टफोन फोन चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

Read this_New smartphone HTC U24 Snapdragon 7 Gen 3: चिप्सेट के साथ होने जा रहा है लॉन्च जाने आगे पूरी बात

Share This Article
मैं हितेश पुरोहित, एक अनुभवी टेक ब्लॉगर हूँ और पिछले 5 वर्षों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में सक्रिय हूँ। वर्तमान में, मैं iHubGuru पर काम कर रहा हूँ, जहां मैं नई तकनीकी जानकारियों और गाइड्स को आपके सामने पेश करता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *