Electric BMW i5: दो इलेक्ट्रिक कार के बराबर देती है रेंज, जाने कीमत

भारतीय वाहन बाजार में बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक कार BMW i5 को पेश किया है इस कार को 1.20 करोड रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर उतर गया है

इस इलेक्ट्रिक कर के साथ आपको 11kW का वॉल चार्जर फ्री मिलता है लेकिन आप अगर चाहे तो अलग से इस कार के लिए 22kW की DC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है

कि यह कार मात्र 3.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है इसकी क्षमता 230 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड ऑफर करती है।

इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ इलेक्ट्रिक मोटर लगाए गए हैं जिनकी कंबाइंड रूप से क्षमता 601hp पॉवर और 795Nm का टॉक को प्रोड्यूस करता है कंपनी दावा करती है

कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार बीएमडब्ल्यू i5 की बुकिंग को 4 अप्रैल से शुरू कर दिया है।

इसकी कीमत और क्या होंगे इसके फीचर्स चलिए विस्तार से जानते हैं।