Global market update 2024

आज ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे है। और एशियाई बाजारों में भी मजबूती के साथ कारोबार चल रहा है।

मंहगाई के आंकड़ों से पहले अमेरीकी बाजार कल सपाट बंद हुए थे। हा लेकिन वेल्स फर्गों ने साल के अंत में SP 500 का लक्ष्य 4625 से बडाकर 5535 कर दिया है।

यूएस बैंक वेल्स फर्गों का कहना है कि ऑटोफिशियाल इंटेलिजेंस को लेकर को लेकर बड़ी उम्मीदें और उधार लेने कि लागत में संभावित कमी इसके ट्रिगर है।

अमेरिकी महंगाई और पहली तिमाही की कमाई के मौसम में पहले सप्ताह की भी शुरुआत धीमी रही थी।

उधर 10 ईयर यूएस बॉन्ड यील्ड नवंबर के बाद के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

उधर सोना 2358 डॉलर पर एक और बढ़ता नजर आ रहा है। संघर्ष विराम पूरी तरह से अस्पष्ट होने के कारण ब्रेंट तेल की कीमत 91 डॉलर के पास है।