Gogoro Jego smart electric scooter, Price: धांसू रेंज के साथ लॉन्च, कीमत

एक बार चार्ज होकर 162 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 68 किमी प्रति घंटा है।

Jego की अच्छी रेंज और ज्यादा स्पीड यूजर्स को बेहतर राइड अनुभव प्रदान करती है। यह वाइब्रेशन और एग्जॉस्ट एमिशन को खत्म करता है

जिससे पर्यावरण पर कम गंभीर प्रभाव पड़ता है। इसमें अतिरिक्त सिक्योरिटी के लिए एक एंटी-थेफ्ट सिस्टम भी है, जबकि स्कूटर के ऑपरेशन के दौरान कोई हीट जनरेट नहीं होती है।

Gogoro Jego बेहतर परफॉर्मेंस, एक्सटेंडेड बैटरी लाइफ और लंबे समय तक चलने वाली पावर के लिए एडवांस बैटरी टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करती है।

Gogoro Jego smart electric scooter की ताइवान में शुरुआती कीमत 760 डॉलर है। 

1,000 किमी की रेंज के लिए 7 डॉलर प्रति माह पर बैटरी-स्वैपिंग मेंबरशिप प्लान भी उपलब्ध है। बैटरी स्वैप मेंबरशिप को 36 महीनों के लिए प्रीपेड करना होगा जो अतिरिक्त $252 है।

Honda Unicorn specification, price and feature list