Himalayan 450 on Road Price: 2 राइड मोड के साथ पावरफुल इंजन

रॉयल एनफील्ड कंपनी की तरफ से आने वाली यह एक एडवेंचर बाइक है जिसे ऑफ रोडिंग और मल्टी टास्किंग के लिए बनाया गया

यह एक एडवेंचर बाइक हैं तभी इस बाइक में और बाइक के मुकाबले ज्यादा फंक्शन दिए जाते हैं

जैसे की 4 इंच की TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,और उसके साथ ही गूगल मैप, इंटीग्रेटेड नेविगेशन सिस्टम, हेलमेट कम्युनिकेशन डिवाइस कनेक्टिविटी

और राइट मोड्स,और कंसल में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर ,टेकोमीटर जैसे बहुत से फीचर दिए जाते हैं |

बाइक को पावर देने के लिए इसमें  452 सीसी  का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर bs6 इंजन दिया जाता है

यह इंजन इसको 40PS  के साथ 8,000rpm पावर और 40Nm पर  5,500rpm की मैक्स टॉर्क पावर निकाल कर देता है

यह इंजन इसको 40PS  के साथ 8,000rpm पावर और 40Nm पर  5,500rpm की मैक्स टॉर्क पावर निकाल कर देता है

Hero Xtreme 125r Top Speed Mileage कितना? ख़रीदने से पहले जाने