Hyundai Exter Price And Features: शानदार लुक और फीचर्स के साथ टाटा को टक्कर देगी हुंडई की यह कार
आज के दौर में कार खरीदने वाले ग्राहक ज्यादातर SUVs की ओर ज्यादा बढ़ रहे है. यही वजह है कि कार बनाने वाली कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में SUVs या Crossovers की संख्या बढ़ा रही हैं.
हुंडई की गाड़ियों के मामले में भी हैचबैक के मुकाबले SUVs को ज्यादा preference दी जा रही है.
हुंडई Extere एक 5-सीटर कॉम्पैक्ट SUV है जो पॉकेट फ्रेंडली होने के साथ साथ दमदार परफॉर्मेंस भी देती है
इस गाड़ी में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जोकि किफायती होने के साथ साथ अच्छी परफॉर्मेंस भी देता है
इसके साथ ही, Exter में CNG किट का ऑप्शन भी मिलता है, जो ईंधन की बचत को और भी बढ़ा देता है.
पेट्रोल मोड पर यह इंजन 83PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं CNG मोड पर यह 69PS की पावर और 95Nm का टॉर्क देता है
पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. जबकि पेट्रोल-CNG मॉडल सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है
पेट्रोल पर यह कार 19.4kmpl तक की माइलेज देती है. वहीं CNG पर यह 27.1km/kg की शानदार माइलेज देकर वाकई किफायती साबित होती है.
तो अगर आप एक कॉम्पैक्ट, दमदार और किफायती SUV की तलाश में हैं, तो Hyundai Exter आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है.
Tesla behtreen Car 2024: क्या टेस्ला कार के मालिक दुबारा लेंगे यह कार जाने पूरी बात