आइए जानते है Electric scooter इवेंट का बारे में

Ola Electric की ओर से भारतीय बाजार में ये शानदार स्‍कूटर को ऑफर किया जाता है।

कंपनी की ओर से एक Event का आयोजन किया गया था। जिसमें बीते साल की बिक्री के साथ ही मार्च 2024 में हुई बिक्री की जानकारी दी गई है।

ओला कम्पनी की ओर से बताया गया है कि उनकी कोशिश इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स की कीमत के साथ ही रेंज को बढ़ाने की रही है।

मार्च 2024 में ही कंपनी को अपने इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स के लिए 53 हजार से ज्‍यादा रजिस्‍ट्रेशन मिले थे।

Ola Electric के पोर्टफोलियो में केवल तीन बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, इसमें S1 X, S1 Air और S1 Pro भी शामिल हैं।

कंपनी ने 2022-23 के दौरान 205 पेटेंट के लिए आवेदन भी किया है।