New Aston Martin Vantage: 3.55 करोड़ में लांच हुई ये सूपरकार, जाने क्या है खास
Aston Martin की New Vantage मैं कंपनी ने 4.0 लीटर का v8 ट्विन टर्बो इंजन दिया है यह इंजन इतना दमदार है
कि कार को सिर्फ 3.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर पहुंचा सकता है और तो और इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है।
कार में एक्टिव व्हीकल डायनॉमिक्स विलस्टेन DTX एडाप्टिव डंपर्स और इलेक्ट्रॉनिक रियल डिफरेंशियल जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसके अलावा बेहतरीन ग्रिप देने वाले,
Michelin Pilot S5 टायर्स लेटेस्ट इनफॉर्मेंट सिस्टम और खूबसूरती से डिजाइन किया गया इंटीरियर भी इस कार में मिलता है
यह सभी फीचर्स मिलकर ना सिर्फ शानदार ड्राइविंग का अनुभव देते हैं बल्कि लग्जरी के मामले में भी कोई कमी नहीं रहने देते हैं।
नई विंटेज को भारत में 3.99 करोड रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है अगर आप इस कर को अपने घर में लाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए मोटी रकम खर्च करनी होगी
Skoda Kushaq: आ गई भारतीय सड़कों पर धमाल मचाने, जाने इसकी खासियत