Dell ने भारत में किया अपना बेहतरीन फ्यूचर्स वाला लैपटॉप लॉन्च कर दिया है।
ये शानदार लैपटॉप XPS, Alienware और Inspiron सीरीज का हिस्सा है , ये लैपटॉप Intel Core Ultra Processors के साथ आते है।
Dell ने ये भी बताया कि Intel Core Ultra प्रोसेसर कि मदद से सिर्फ परफोर्मेंस बेहतर करने में ही मदद नही मिलेगी, बल्कि इससे पावर मैनेजमेंट में और ज्यादा बेहतर होगा।
Inspiron 14 plus कीमत है 1,05, 999 रुपए है, जबकि Alienware m16 R2 की शुरुआती कीमत 1,49,999 रुपए है।
Dell XPS 16 कि शुरुआती कीमत 2,99,990 रुपए है, जबकि XPS 14 कि शुरुआती कीमत 1,99,990 रुपए है।