Pixel 9 Pro नया बेहतरीन स्मार्टफोन: जल्द होने जा रहा ही लॉन्च जाने आगे

इमेज में देखा जा सकता है कि फोन को 6.7 इंच डिस्प्ले साइज वाले iPhone 14 Pro Max के साथ तुलना में रखा गया है।

यहां पर पिक्सल 9 प्रो के डिस्प्ले साइज का अंदाजा मिल जाता है जो कि 6.1 इंच के करीब हो सकता है।

Pixel 9 में डुअल कैमरा की बात कही गई है जबकि Pixel 9 XL में भी ट्रिपल कैमरा होगा जो कि 6.7 इंच डिस्प्ले साइज में भी आ सकता है।

इस हिसाब से यहां कहा जा सकता है कि लीक हुई इमेज Pixel 9 Pro की होने की संभावना है।

Pixel 9 Pro के कॉर्नर फ्लैट बताए गए थे। दाईं ओर एक पावर बटन और एक वॉल्यूम रॉकर बताया गया था। स्मार्टफोन के बाईं ओर सिर्फ एंटीना मार्किंग भी बताई गई थी।

Pixel 9 Pro में एक फीचर फास्ट बूट के नाम से होगा, जिसके बारे में यहां जानकारी दी गई है। इसके अलावा अन्य स्पेसिफिकेशंस में फोन 16 जीबी रैम के साथ आ सकता है।

स्टोरेज कैपिसिटी 128 जीबी बताई जा रही है। इसके अलावा फोन में फ्लैट साइड्स देखी जा सकती हैं , ओर इसकी कीमत 94,990 रुपए है।

स्टोरेज कैपिसिटी 128 जीबी बताई जा रही है। इसके अलावा फोन में फ्लैट साइड्स देखी जा सकती हैं , ओर इसकी कीमत 94,990 रुपए है।

New smartphone Vivo X100 Ultra Vivo S19 Pro: जल्द होने जा रहा है लॉन्च जाने आगे