Xiaomi और इसकी सब-ब्रांड जैसे Redmi, Poco का कोई न कोई नया स्मार्टफोन इन दिनों देखने को मिल रहा है।
अब Poco ब्रैंडिंग के तहत एक और बेहतरीन स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में आ है।
Poco F6 फोन IMEI डेटाबेस में मॉडल नम्बर 24069PC21I और 24069PC21G के साथ नजर आ चुका है।
Redmi Turbo 3 Xiaomi के HyperOS इंटरफेस पर चलता है।
यह Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ 16GB तक रैम और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज भी जोड़ी गई है।