क्या Redmi K70 Ultra होगा 'पॉकेट रॉकेट'?

चीन की स्पेशल सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर एक टिप्‍सटर ने अपकमिंग रेडमी फोन की कुछ डिटेल शेयर की हैं।

दावा है कि नए Redmi K70 Ultra फोन में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर की भी ताकत होगी। यह यह डाइमेंसिटी 9300 का अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है।

डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर को वीवो के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन्‍स में भी लगाए जाने की संभावना है।

यह 120 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है, जो की 5500 MAh की बैटरी भी है।

फोन में 1.5K रेजॉलूशन वाला ओलेड डिस्‍प्‍ले दिया जा सकता है।

और इसकी इंडिया में कीमत लगभग 49,990 रुपए होगी।