Samsung Galaxy C55 5G जल्द होने जा रहा है लॉन्च

My SmartPrice ने Samsung Galaxy C55 5G को मॉडल नंबर SM-C5560 के साथ गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर देखा है।

लिस्टिंग में Galaxy C55 5G पर 6.90GB मेमोरी दिखाई है। यह कागज पर 8GB रैम हो सकती है।

बेंचमार्क लिस्टिंग से यह भी पता चलता है , कि फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

ये डिटेल्स पिछली रिपोर्ट से मेल खाती हैं। इसे सिंगल-कोर टेस्ट में 1,026 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,384 स्कोर मिल सकता है।

इसमें 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी भी हो सकती है।