Samsung ने सस्ता किया अपना 5G फोन, इतने रुपये में अब मिल रहा

सैमसंग ने अपने मिडरेंज फ्लैगशिप डिवाइस की कीमतों में कटौती कर दी है. कटौती के बाद Samsung Galaxy S23 FE आकर्षक कीमत पर मिल रहा है.

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था. इससे पहले कंपनी ने फरवरी में इस फोन की कीमत कम की थी. अब एक बार फिर कटौती हुई है.

Samsung Galaxy S23 FE दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसे आप 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

कंपनी ने 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 59,999 रुपये में और 256GB स्टोरेज को 69,999 रुपये में लॉन्च किया था. पहली बार कंपनी ने इसकी कीमत 5000 रुपये कम की थी.

अब ब्रांड ने एक बार फिर इसकी कीमत 10,000 रुपये तक कम की है. अब 128GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 10 हजार रुपये घटकर 54,999 रुपये हो गई है.

इस हैंडसेट को आप मिंट, ग्रेफाइट, पर्पल, इंडिगो और दूसरे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसके अलावा फोन पर इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट भी पर मिल रहा है.

बता दें कि Amazon पर ये फोन फिलहाल 42,490 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. इस पर बैंक ऑफर के तहत 2500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

सभी ऑफर्स के बाद आप इस फोन को लगभग 40 हजार रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे. ध्यान रहे कि अलग-अलग कलर वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है

वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट 47,500 रुपये में लिस्ट है. इस पर भी अलग से बैंक डिस्काउंट और दूसरे बेनिफिट्स मिल रहे हैं.