Suzuki V-Strom 800DE Specification, price and feature list details

भारतीय बाजार में सुजुकी की एक नई बाइक हाल ही में लांच हुई है, जिसका नाम सुजुकी व स्ट्रांग 800 DE हैं

सुजुकी की तरफ से आने वाली यह एक एडवेंचर बाइक है. जो की 776 सीसी के इंजन के साथ लॉन्च की गई है.

और उसके साथ ही यह एडवेंचर बाइक एक वेरिएंट और तीन बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ में उपलब्ध है

सुजुकी की इस बाइक के ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह है एक वेरिएंट के साथ आती है जिसके इस वेरिएंट की कीमत 11,57,962 लाख रुपया हैं

सुजुकी की इस बाइक का कुल वजन 230 किलो का रख है. और इसकी सीट हाइट 855 एमएम की है

Electric scooter का इवेंट: आइए जानते है Electric scooter बारे में