स्मार्टफोन चार्जिंग की ये 5 गलतियां आपकी बैटरी को तबाह कर सकती हैं!

स्मार्टफोन की बैटरी को सही तरीके से चार्ज ना करने से उसकी लाइफ कम हो सकती है और परफॉर्मेंस घट सकती है।

फोन को 100% होने के बाद चार्जर से तुरंत हटा लें, ओवरचार्जिंग बैटरी को नुकसान पहुंचाती है।

फास्ट चार्जिंग से बैटरी जल्दी चार्ज होती है, लेकिन इसका बार-बार इस्तेमाल बैटरी की लाइफ को घटा सकता है।

फोन को चार्ज करते वक्त ठंडी जगह पर रखें, ज्यादा गर्मी से बैटरी खराब हो सकती है।

हमेशा अपने फोन के असली चार्जर का इस्तेमाल करें, अन्य चार्जर से बैटरी खराब हो सकती है।

बैटरी को पूरी तरह से खत्म ना होने दें, जैसे ही लो बैटरी अलर्ट आए, फोन को चार्ज करें।

बैटरी सेवर का इस्तेमाल करें और बैटरी को समय-समय पर कैलिब्रेट करें।

ये YouTube Shorts Viral Tips आजकल सबसे ज्यादा हिट हो रही हैं!