iPhone 17 Air: अगर आप एक आईफोन लवर हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं। कुछ समय पहले आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया गया था। यह फोन दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था। अब कंपनी द्वारा जल्द ही आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इस सीरीज में सबसे पहले iPhone 17 Air स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसके बहुत सारे मॉडल आने वाले हैं। अभी तक जो रिपोर्ट लीक हुई है, उसके अनुसार आईफोन 17 Air की कीमत आईफोन 16 प्रो मॉडल से भी कम होने वाली है।
अगर आप भी आईफोन 17 का इंतजार कर रहे हैं तो यहां पर हम आपको अभी तक इस फोन की जो भी जानकारी लीक हुई है, उसके आधार पर स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे रहे हैं।
iPhone 17 Air Specification
अभी तक जो रिपोर्ट सामने आई है, उसके अनुसार आईफोन 17 Air में आपको बहुत सारी बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। कंपनी जल्द ही प्लस मॉडल को बंद करने वाली है। वैसे में यह Air मॉडल लॉन्च किया जा रहा है। यह अब तक का आईफोन का सबसे पतला स्मार्टफोन रहने वाला है। आईफोन 17 Air काफी ज्यादा स्लिम रहने वाला है। इसमें आपको 6.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलेगी। कैमरा की बात करें तो फ्रंट पैनल पर आपको 24 मेगापिक्सल का पावरफुल कैमरा मिलेगा और बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
एप्पल द्वारा आईफोन 17 Air की डिजाइन को लेकर कुछ जानकारी दी गई है। उसके अनुसार यह स्मार्टफोन बहुत सारे अलग-अलग रंगों में लॉन्च होने वाला है। एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें आईफोन 17 Air का डिजाइन आईफोन 6 से मिलता-जुलता बताया जा रहा है और यह बहुत ज्यादा स्लिम होने वाला है। इसकी डिस्प्ले की क्वालिटी OLED रहने वाली है। साथ ही यह 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस फोन में आपको डायनेमिक आयलैंड का फीचर भी मिलने वाला है।
कब तक होगा लॉन्च
इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की बात करें तो अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी इसकी लॉन्चिंग को लेकर तैयारी कर रही है। ऐसे में हमें अब 2025 में अप्रैल-मई के महीने तक यह लॉन्च होता हुआ दिखाई दे सकता है।