क्या आपका फोन पुराना हो चुका है और स्लो हो गया है? तो जानिए इस ब्लॉग में | हम आपके लिए 10 ऐसे बेहतरीन सुझाव और ट्रिक लेकर लाये है जिससे आपके पुराने मोबाइल की समस्या हल हो जायगी और आपका फ़ोन नया और पहले से बेहतर रिस्पांस और फ़ास्ट चलने लगेगा | तो बने रहिये हमारे साथ आखिर तक |
पहले जान लेते है की मोबाइल स्लो क्यों हो जाता है| जब भी हम न्यू मोबाइल खरीदते तो उसमे सारी चीज़े नयी होती है | उस टाइम पर मोबाइल फ़ास्ट और अच्छा रिस्पांस करता है | लेकिन फिर जैसे जैसे हम मोबाइल चलाते जाते है वेसे वेसे मोबाइल पुराना और स्लो होते जाता है | जैसे की कुछ कारण है | बैटरी पुरानी होने , फोन ज्यादा हिट होने ,स्टोरेज फुल होने से, Cache और Temporary फाइल्स जैसे अदि कारणो से फ़ोन स्लो हो जाता है |
अब हम आपको १० बेहतरीन टिप्स और ट्रिस्क है जिसकी मदद से आपका फ़ोन पहले फ़ास्ट और अच्छा रिस्पांस करने लगेगा | फिर आप आसानी से अपना मोबाइल चला सकते हो और आपको नया मोबाइल लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी |
यह सारे टिप्स हमने खुद अपने मोबाइल में करे देखे और हमारा फ़ोन की स्पीड काफी हद तक इम्प्रूव हुई है आप भी यह टिप्स को फॉलो करे और अपने फ़ोन को पहले से बेहतर और फ़ास्ट बनाये |
पुराने फोन को नया और तेज़ कैसे बनाएं? 10 टिप्स
- Internal Memory Storage : कंपनी मोबाइल के अंदर एक एक्सटर्नल स्टोरेज का फीचर्स दिया जाता है | जब कभी भी इंटरनल स्टोरेज फुल हो जाती है तो उसे एक्सटर्नल स्टोरेज में सिफ्ट करके मोबाइल की स्पीड को तेज़ कर सकते है | इंटरनल स्टोरेज में अंदर अनावश्यक फाइलें जैसे डुप्लीकेट फोटोज , लंबी वीडियो जैसे मीडिया फाइल्स को डिलीट कर के स्पीड बढ़ा सकते है |
- Use Lite Application : जितना हो सके मोबाइल में lite version के एप्लीकेशन इनस्टॉल और उपयोग करे | इससे आपके स्टोरेज ज्यादा नहीं भरेगी | और हो सके जो एप्लीकेशन आप का उपयोग नहीं कर रहे तो उसे जल्दी ही डिलीट कर दीजिये |
- Optimized Battery: मोबाइल में सेव मोड बैटरी का उपयोग करे और जो एप्लीकेशन अधिक बैटरी खाती है उसे कम से कम उपयोग करे ताकि बैटरी की लाइफ ज्यादा चल सके |
- Factory Reset : फैक्ट्री रिसेट करना सबसे बेहतर तरीका है मोबाइल की स्पीड बढ़ाने के लिए | यह एक राम बाण इलाज कह सकते है |फैक्ट्री रिसेट करने से मोबाइल सारी चीज़े डिलीट हो जायगी और मोबाइल बिलकुल खली और फ्रेश हो जायेगा | जिससे आपके मोबाइल की स्पीड बढ़ जायगी | (नोट :फैक्ट्री रिसेट करने से पहले अपने सारे महत्वपूर्ण फाइल्स सिक्योर कर ले | )
- Regularly Software Updates: मोबाइल फ़ोन खरदीने के बाद मोबाइल कंपनी वाले अपने फ़ोन सिक्योर और अच्छे पर्फोर्मस केलिए time to time सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए बोलते है ताकि आपके मोबाइल की स्पीड अच्छी बनी रहे |
- use Deep Cleaning: मार्किट में कई सारे थर्ड-पार्टी ऐप्स मौजूद हैं जो आपके फोन को डीप क्लीन कर सकते हैं जैसे कि SD Maid या CCleaner अदि । यह ऐप्स आपके फोन की जंक फाइल्स, कैशे, और डुप्लीकेट डाटा को क्लीन करते है आप इसे रोज़ मॉर्निंग में एक बार जरूर use करे और अपने मोबाइल को और बेहतर बना सकते है |
- Optimized Web Browser: जब भी हमे इंटरनेट चलाना होता है तो हम हमेसा कोई ना कोई वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है | उस वेब ब्राउज़र में कैशे और कुकीज जमा हो जाती है जिससे आपके फोन की परफॉरमेंस को प्रभावित कर सकता है। आप time to time कैशे और कुकीज हिस्ट्री में जाके क्लियर कर अपने फ़ोन की स्पीड बढ़ा सकते है |
- Disable Stock Apps: अक्सर हमारे देखा है स्मार्टफोन्स में कुछ ऐप्स पहले से इंस्टॉल होते हैं जिनका हम कभी भी उपयोग नहीं करते। यह सारे ऐप्स आपके मोबाइल की स्पीड को कम करती है | जो उपयोग में नहीं है उसे ऐप्स आप इसे हटा सकते है, और अपने मोबाइल की स्पीड बढ़ा सकते है |
- Use Third Party Launcher: आपके फ़ोन में कभी-कभी डिफॉल्ट लॉन्चर धीमा हो जाता है। कोई एक थर्ड-पार्टी लॉन्चर इंस्टॉल करें जो हल्का हो और तेज हो, जैसे कि Nova Launcher या Apex Launcher। जिससे आपकी मोबाइल की स्पीड बढ़ सके |
- Use Cloud Storage: अपने महत्वपूर्ण डाटा को क्लाउड में स्टोर कर के रखे । इससे आपके फोन की इंटरनल स्टोरेज खाली रहेगी और मोबाइल की स्पीड भी अच्छी रहेगी |