Boult ने सिर्फ 799 रुपये में लांच किये W10 Earbuds, 10 मिनट में चार्ज और 55 घंटे का बैकअप

Pinky Gupta
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

W10 Earbuds: भारत की जानी-मानी ऑडियो डिवाइस कंपनी बोल्ट द्वारा TWS सीरीज में अब नया ईयरबड्स लॉन्च किया गया है। अपने ऑडियो डिवाइस की इस नई रेंज में कम कीमत में शानदार फीचर्स वाले W10 Earbuds लॉन्च कर दिए हैं यह इयरबड्स आपको फ्लिपकार्ट और बोल्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो चुके हैं।

अगर आपको ₹1000 से कम कीमत में ट्रू वॉयरलैस स्टीरियो ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो W10 Earbuds अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। आईए जानते हैं इसके सभी फीचर्स के बारे में…

W10 Earbuds Battery Life

इसकी बैटरी लाइफ की बात करें तो आप इसे 10 मिनट भी चार्ज करेंगे तो आपको 150 मिनट का प्ले टाइम मिल जाता है। यह ईयरबड्स लाइटनिंग बोल्ट फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आते हैं जिसकी वजह से आप इसे फुल चार्ज करने के बाद में 55 घंटे की बैटरी लाइफ प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

W10 Earbuds Connectivity

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो आपको ब्लूटूथ 5.4 मिल जाता है। आप इस ईयरबड्स के साथ में आसानी से अपना कोई भी मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको ड्यूल डिवाइस कनेक्टिविटी फीचर मिल जाता है, जिसमें आप एक साथ दो डिवाइस से इसे कनेक्ट रख सकते हैं।

W10 Earbuds Features

इस इयरबड्स के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) भी मिल जाता है। जिसकी वजह से आप बाहर के शोरगुल भरे वातावरण में भी बिल्कुल साफ आवाज सुन सकते हैं।

W10 Earbuds Price

प्राइस की बात करें तो आपको ₹1000 से कम रेट में यह मिल जाता है। इसकी कीमत सिर्फ 799 रूपये है। अगर आप इसे फ्लिपकार्ट पर क्रेडिट कार्ड की मदद से खरीदते हैं तो आपको थोड़ा डिस्काउंट और मिल जाता है। यह ईयरबड्स आपको कोरल व्हाइट और जेट ब्लैक रंगों में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

W10 Earbuds Audio Quality

आप गेमिंग करने के दौरान अथवा मूवीस देखने के दौरान बहुत अच्छी क्वालिटी का ऑडियो सुन पाएंगे। आप इस ईयरबड्स की मदद से हाई क्वालिटी ऑडियो का आनंद ले पाएंगे। अच्छी क्वालिटी का ऑडियो और डीप बास परफॉर्मेंस के लिए इसमें बूमएक्स टेक्नोलॉजी मिल जाती है, साथ ही 13mm का ड्राइवर इसमें दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *