POCO F6 होगा रिब्रांडेड Redmi Turbo 3: हो सकता है लॉन्च जाने आगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

POCO F6 होगा रिब्रांडेड Redmi Turbo 3:

Xiaomi इन दिनों कम समय में लगातार एक के बाद एक नए स्मार्टफोन पेश करती जा रही है। Xiaomi और इसकी सब-ब्रांड जैसे Redmi, Poco का कोई न कोई नया स्मार्टफोन इन दिनों देखने को मिल रहा है। हाल ही में कंपनी ने चीन में लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट वाला Redmi Turbo 3 पेश किया है। अब Poco ब्रैंडिंग के तहत एक और बेहतरीन स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में आ है। आइए जानते हैं इस नए बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में आगे।

POCO F6 होगा रिब्रांडेड Redmi Turbo 3

Poco लेटेस्ट स्मार्टफोन:

Poco ने लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर ग्लोबल मार्केट में कथित तौर पर Poco F6 को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। इतना ही नहीं, इस फोन का Deadpool स्पेशल एडिशन भी साथ में लॉन्च हो सकता है। यहां पर Redmi Turbo 3 का जिक्र करना जरूरी हो जाता है क्योंकि खबर आ रही है कि कंपनी Redmi Turbo 3 को ही ग्लोबल मार्केट में Poco F6 बनाकर लॉन्च करेगी। गिजमो चाइना ने सूत्रों के हवाले से इस बात का दावा किया जा रहा है

Poco F6 फोन IMEI:

Poco F6 फोन IMEI डेटाबेस में मॉडल नम्बर 24069PC21I और 24069PC21G के साथ नजर आ चुका है , इसके भारतीय और ग्लोबल वेरिएंट के मॉडल नम्बर बताए गए हैं। अब Redmi Turbo 3 ROM में भारतीय मॉडल नंबर के रेफरेंस भी मिले हैं जिसमें Poco F6 मॉनिकर भी शामिल है। इसके साथ ही Poco F6 Deadpool Edition भी लॉन्च होने की बात सामने आ रही है। यह फोन HyperOS कोडबेस में नजर आया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
READ ALSO  Apple 15 की कीमत घटकर हुई 26,999 रूपये, फ्लिपकार्ट से कैसे उठाये इस ऑफर का लाभ

Poco F6 Deadpool Edition:

Poco F6 Deadpool Edition के बारे में अभी बहुत अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। जबकि Poco F6 के लिए अफवाह है कि यह जुलाई में लॉन्च हो सकता है, और भारत में फोन सबसे पहले लॉन्च होने की बात कही गई है। कंपनी के Redmi Turbo 3 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं, तो Poco F6 के स्पेसिफिकेशंस का अंदाजा भी इनसे लगाया जा सकता है।

जिसके साथ 16GB तक:

imagem 2023 01 05 134908626

Redmi Turbo 3 Xiaomi के HyperOS इंटरफेस पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, डॉल्बी विजन सपोर्ट और 2,400 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7 इंच 1.5K रिजॉल्यूशन का OLED डिस्प्ले मिलता है। यह Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ 16GB तक रैम और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज भी जोड़ी गई है।

3 में रियर में दो कैमरा हैं:

Redmi Turbo 3 बेहतरीन स्मार्टफोन में रियर में दो कैमरा हैं। मेन कैमरा 50-मेगापिक्सल Sony LYT-600 सेंसर, और दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। जो कि सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Read this_Vivo Y200i बेहतरीन डिजाइन का हुआ खुलासा: जल्द हो सकता लॉन्च जाने आगे

Leave a Comment