Vivo Y200i बेहतरीन डिजाइन का हुआ खुलासा: जल्द हो सकता लॉन्च जाने आगे

ihubguru.com

Vivo Y200i बेहतरीन डिजाइन का हुआ खुलासा:

वीवो (Vivo) की कम्पनी बहुत जल्‍द मार्केट में एक नया शानदार स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर रही है। यह बेहतरीन स्मार्टफोन Vivo Y200i हो सकता है, जिसका मॉडल नंबर V2354A है। अपकमिंग फोन को चाइना टेलिकॉम वेबसाइट पर देखा गया है। इससे फोन के डिजाइन और स्‍पेक्‍स की जानकारी मिलती है। याद रहे कि कंपनी ने पिछले साल अक्‍टूबर में Vivo Y200 बेहतरीन स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया था। नए मॉडल में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है।

Vivo Y200i बेहतरीन डिजाइन का हुआ खुलासा:

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार:

मीडिया कि रिपोर्टों के अनुसार, Vivo Y200i के प्राइस 1799 युआन (लगभग 21,156 रुपये) से शुरू होंगे। यह 8GB RAM + 256GB मॉडल के रेट भी हो सकते हैं। 12 जीबी रैम और 256GB स्‍टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1899 युआन (लगभग 21,901 रुपये) होगी। फोन की ऑफ‍िशियल लॉन्‍च डेट अभी सामने नहीं आई है।

पिक्‍सल्‍स हो सकता है:

Vivo Y200 DB 709x800 1698052500

इस शानदार स्मार्टफोन में Vivo Y200i में 6.72 इंच का डिस्‍प्‍ले भी होगा, जिसका रेजॉलूशन 2408 x 1080 पिक्‍सल्‍स हो सकता है। हालांकि वीवो ने इस बारे में कोई कन्‍फर्मेशन नहीं दिया है। फोन का वजन 200 ग्राम से कम होने की उम्‍मीद है। जैसा‍ क‍ि हमने बताया, इस फोन को Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर की ताकत दी जा सकती है।

कैमरा देखने को मिलेगा:

Vivo Y200i कंपनी 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ Vivo Y200i को भी ला सकती है। फोन के बैक साइड में डुअल कैमरा सिस्‍टम दिया जाएगा। मेन सेंसर 50 मेगापिक्‍सल का होगा साथ में 2 एमपी का डेप्‍थ सेंसर भी दिया जा सकता है। फ्रंट में 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा देखने को मिलेगा। यह फोन 6000 एमएएच की बैटरी से पैक हो सकता है, जो टाइप-सी पोर्ट से चार्ज होगी।

Read this_Sumsung Galaxy C55 ये 5G: जल्द होने जा रहा है लॉन्च जाने आगे

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *