Honor Watch 5: जानी मानी कंपनी ओनर द्वारा अपनी नई स्मार्टवॉच Honor Watch 5 को यूके, जर्मनी, स्पेन जैसे कई बाजारों में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टवॉच को लेकर सितंबर 2024 में इवेंट हुआ था। वहां पर इस स्मार्टफोन के बारे में सभी जानकारी इसके प्राइस और स्पेसिफिकेशन की डिटेल दी गई थी। ग्लोबल मार्केट में लांच होने के बाद इस स्मार्टवॉच को बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है।
Honor Watch 5 में आपको कई प्रकार के इंप्रूवमेंट देखने को मिलते हैं। पिछले मॉडल की तुलना में कंपनी ने इसके फीचर्स और डिस्पले क्वालिटी में कई बदलाव किए हैं। आईए जानते हैं इसके बारे में…
Honor Watch 5 – Overview
Specification | Details |
Display | 1.85″ AMOLED, 60Hz refresh rate, rectangular shape |
Weight | 35 grams |
Health Features | Heart rate monitor, SpO2 monitoring, AccuTrack GPS positioning |
Sports Modes | 85+ sports modes with professional workout options |
Battery Life | Up to 15 days with a single charge |
Water & Dust Resistance | IP68 rating; waterproof and dustproof |
Launch Markets | Available in UK, Germany, Spain |
Honor Watch 5 Specifications
ROG Phone 5 Pro: 6000mAh बैटरी और 16GB RAM के साथ अल्टीमेट गेमिंग का अनुभव! जाने इस स्मार्टफोन की डिटेल्सSmartphone Work From Home: इस मोबाइल एप्लीकेशन से रोजाना कमाए $10, खेलना होगा गेम्स और देना होगा कुछ सवालों का जवाब
Display
ऑनर की इस स्मार्टवॉच में आपको 1.85 इंच की डिस्प्ले मिल जाती है जो अमोलेड क्वालिटी की होती है। जहां पर आप किसी भी एंगल से डिस्प्ले को देखते हैं तो आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है। यह डिस्प्ले 60Hz की रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आती है। डिस्प्ले को रैक्टेंगुलर शेप में बनाया गया है, इसे देखकर आपको एप्पल वॉच सीरीज 10 का डिजाइन याद आ सकता है। यह बहुत ही स्लिम प्रोफाइल वाली स्मार्टवॉच है, जिसका वजन मात्र 35 ग्राम है।
Features
हेल्थ से जुड़े हुए इसमें बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें आपको हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग फीचर मिल जाता है। इसके साथ ही इसमें AccuTrack पोजिशनिंग सिस्टम दिया गया है, जिसकी मदद से एकदम परफेक्ट जीपीएस ट्रैकिंग फीचर इसमें मिल जाता है। इसमें 85 प्रकार के अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। साथ ही प्रोफेशनल वर्कआउट ऑप्शन भी आपको इसमें मिल जाते हैं।
Battery
इसमें लगाई गई सिलिकॉन कार्बन बैटरी एक बार फुल चार्ज करने के बाद 15 दिन का बैकअप आपको देता है। इस स्मार्टवॉच को ip68 की रेटिंग दी गई है। इसका मतलब है कि यह वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ होती है। आप स्विमिंग करने के दौरान या अंडरवाटर रहने के दौरान भी इसको पहन सकते हैं।
Honor Watch 5 Price
ऑनर की इस स्मार्टवॉच को दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका प्राइमरी मॉडल 64MB 4GB की कीमत 14100 रूपये रखी गई है। वही ग्रीन लेदर स्ट्रैप के साथ में इसकी कीमत 16300 रूपये रखी गई है।