WhatsApp New Feature: अगर आप आईफोन में व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं तो आपके लिए एक नया फीचर रोल आउट कर दिया गया है। इस फीचर का नाम चैट मेसेज ड्राफ्ट है। यह फीचर इस समय सिर्फ एप्पल स्मार्टफोन यूजर के लिए निकाला गया है। इस फीचर की वजह से व्हाट्सप्प यूजर्स को कई प्रकार के फायदे होने वाले हैं।
अगर आप एक आईफोन व्हाट्सएप यूजर है तो यहां पर हम आपको इस फीचर की पूरी डिटेल प्रदान कर रहे हैं।
WhatsApp New Feature
WABetaInfo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करके इस फीचर के बारे में जानकारी दी है। इस फीचर में यूजर जब कोई भी मैसेज आधा टाइप करके छोड़ देता है तो इसे व्हाट्सएप में सेव कर लिया जाता है। बाद में जब यूजर दोबारा इस मैसेज को टाइप करने की कोशिश करता है तो उसे पूरा मैसेज टाइप नहीं करना पड़ता है, पहले से ही सेव मैसेज सामने आ जाता है।
अगर कोई भी आईफोन यूजर अपने स्मार्टफोन में इस फीचर का उपयोग करना चाहता है तो उसे WhatsApp iOS 24.22.83 को iOS स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
कैसे काम करेगा नया ड्राफ्ट फीचर
यूजर जब व्हाट्सएप का उपयोग करेंगे तो उन्हें मैसेज सेक्शन में एक नया Draft लेबल नजर आने लगेगा। यहां पर वह सभी मैसेज इकट्ठा हो जाएंगे जो किसी भी कारण से टाइप करते-करते बीच में छोड़ दिए गए थे। यह सभी मैसेज आपके लिए एक रिमाइंडर का काम भी करेंगे ताकि आपको जरूरी मैसेज किसी को सेंड करना भूल नहीं जाए।
एंड्रॉयड यूजर्स तक कब तक पहुंचेगा फीचर
अभी इस फीचर को सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए लांच किया गया है। एंड्राइड यूजर्स को अभी कुछ समय का इंतजार करना होगा। इस फीचर के माध्यम से अब यूजर्स का काम आसान हो जाएगा। पहले ऐसा होता था कि किसी भी व्यक्ति को टाइप करते-करते जब बीच में मैसेज छोड़ दिया जाता था तो उसे चेक करने के लिए प्रत्येक चैट को अलग-अलग ओपन करना होता था। लेकिन अब सभी अधूरे मैसेज आपको एक ही जगह ड्राफ्ट में मिल जाएंगे।
आने वाले दिनों में यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इसके बाद सभी यूजर्स की फीचर का आसानी से उपयोग कर पाएंगे।