New upcoming Mobile Redmi k70 Ultra: होगा जल्द ही लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New upcoming Mobile Redmi k70 Ultra:

शाओमी के सारे ब्रैंड रेडमी (Redmi) अपने होम मार्केट चीन में एक के बाद एक डिवाइसेज लॉन्‍च कर रहा है। हाल ही में आए Redmi Turbo 3 में उसने क्‍वॉलकॉम का लेटेस्‍ट स्‍नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर भी लगाया है। एक रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है, कि रेडमी बहुत जल्‍द एक और फोन चीन में लाने के संभावना है। इस बार परफॉर्मेंस पर भी फोकस किया जाएगा। शायद इस डिवाइस का नाम Redmi K70 Ultra भी हो सकता है, जिसे मीडियाटेक के एक फ्लैगशिप प्रोसेसर से पैक किया जा सकता है।

चीनी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वीबो:

redmi k70 ultra specification tipped online to come with an 8t oled display 1703930981

चीन की स्पेशल सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर एक टिप्‍सटर ने अपकमिंग रेडमी फोन की कुछ डिटेल शेयर की हैं। दावा है कि नए Redmi K70 Ultra फोन में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर की भी ताकत होगी। यह यह डाइमेंसिटी 9300 का अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है। डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर को वीवो के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन्‍स में भी लगाए जाने की संभावना है।

Redmi K70 Ultra की कीमत:

यह भी माना जा रहा है कि Redmi K70 Ultra में 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा सेंसर भी होगा, जिसके साथ एक अल्‍ट्रा वाइड लेंस और मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। फोन में 1.5K रेजॉलूशन वाला ओलेड डिस्‍प्‍ले दिया जा सकता है। और इसकी इंडिया में कीमत लगभग 49,990 रुपए होगी। फोन में 24 जीबी तक रैम और 1 टीबी स्‍टोरेज हो सकता है। यह 120 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है, जो की 5500 MAh की बैटरी भी है, जो की कम समय मे जल्द ही चार्ज कर देगा,।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
READ ALSO  OnePlus 11R 256GB की कीमत आसमान से आई जमीन पर, फ्लिपकार्ट ने कर दिए प्राइस में 10 हजार रूपये कम

Redmi K70 Ultra ko new futures ke sath lounch hoga:

redmi k70 ultra 1706021358082

चीन से बाहर इस डिवाइस की उपलब्‍धता पर अभी कोई कन्‍फर्मेशन नहीं है। हो सकता है कि शाओमी किसी और नाम से इस स्मार्टफोन को ग्‍लोबल मार्केट में लेकर आए। Redmi K70 Ultra को IP68-रेटेड डस्टप्रूफ और वाटर-रेसिस्टेंट चेसिस के साथ पेश किया जा सकता है। बेहतर ड्यूराबिलिटी के लिए इसमें एल्यूमीनियम फ्रेम होने की भी उम्मीद बताई जा रही है।

K70 Ultra में 5,500mAh बैटरी:

बीते दिनों डिजिटल चैट स्‍टेशन ने बताया था कि Redmi K70 Ultra में 5,500mAh की बैटरी है जो 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह 24GB तक एलपीडीडीआर5टी RAM और 1TB तक यूएफएस 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। यानी यह रेडमी ब्रैंड के सबसे पावरफुल बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक होगा।

Read this_New upcoming bike in india: होने जा रही है लॉन्च जाने आगे

Leave a Comment