New upcoming smartphone Oppo A60!: जाने आगे पूरी बात क्या है

ihubguru.com

New upcoming smartphone Oppo A60!:

Oppo A60 शानदार स्‍मार्टफोन को जल्‍द लॉन्‍च किया जा सकता है। यह डिवाइस गूगल प्‍ले कंसोल डेटाबेस पर दिखी है। इससे फोन के प्रोसेसर, मेमरी डिटेल का पता चला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्‍ले कंसोल पर नए ओपो फोन के प्रोसेसर का मॉडल नंबर QTI SM6225 है, जोकि स्‍नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर भी है।

यह एक 4G प्रोसेसर में होगा। ऐसा हुआ तो नया ओपो फोन बजट डिवाइस तलाश रहे यूजर्स को टार्गेट कर सकता है। ये भी कहा जाता है कि Oppo A60 में 8जीबी तक रैम दी जाएगी। यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलेगा, जिस पर ColorOS 14 की लेयर है। बेहतर ग्राफ‍िक्‍स के लिए इस फोन को एड्र‍िनो 610 जीपीयू से लैस किया जा सकता है।

New upcoming smartphone Oppo A60!:

इस बेहतरीन स्मार्टफोन के कीमत:

हमने आपको पहले बताया यह एक एंट्री लेवल डिवाइस होगी, क्‍योंकि फोन में एचडी प्‍लस रेजॉलूशन मिलने की भी उम्‍मीद है। फोन का डिस्‍प्‍ले मोटे बेजल्‍स वाला होगा और फ्रंट कैमरा के चारों ओर वॉटर ड्रॉप नॉच दिया जा सकता है, रिपोर्टों में यह भी दावा है कि Oppo A60 में 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। फ्रंट कैमरा 8 एमपी का हो सकता है। इस बेहतरीन स्मार्टफोन के कीमत 19,880 रूपय है।

यह पहली बार नहीं है :

यह पहली बार नहीं है कि जब Oppo A60 किसी सर्टिफ‍िकेशन प्‍लेटफॉर्म पर दिखाई दिया हो। थाइलैंड के NBTC, इंडोनेश‍िया के SDPPI और TKDN समेत यूएई की TDRA सर्टिफ‍िकेशन साइट पर भी यह फोन पहले से ही मौजूद है, हालांकि जब तक डिवाइस लॉन्‍च नहीं हो जाती इसके स्‍पेक्‍स पर सिर्फ कयाश लगाया जा सकता हैं।

OnePlus Nord CE 4 :

f267df5119ec2f6e68491912e1c9c884 meta

कंपनी Oppo K12 नाम से भी एक नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने जा रही है। उसे Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से पैक किया जा सकता है। चीनी टिप्‍सटर डिजिटल चैट स्‍टेशन का कहना है कि Oppo K12 हाल में लॉन्‍च किए गए OnePlus Nord CE 4 का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है और 12 जीबी तक रैम सपोर्ट के साथ आ सकता है। यह एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा, जिस पर ColorOS 14 की लेयर होगी

Read this_New upcoming Mobile Redmi k70 Ultra: होगा जल्द ही लॉन्च

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *