POCO F6 Pro बेहतरीन स्मार्टफोन: जल्द हो सकता है मार्केट में लॉन्च जाने

Hitesh Purohit

POCO F6 Pro बेहतरीन स्मार्टफोन:

Poco F6 Pro बेहतरीन स्‍मार्टफोन ब्रैंड (Poco) बहुत जल्‍द एक नई सीरीज को लॉन्‍च करने जा रहा है। इसका नाम POCO F6 सीरीज बताया जा रहा है हाल ही में POCO F6 को गीक बेंच लिस्टिंग में देखा गया है और अब इस सीरीज का एक और स्‍मार्टफोन POCO F6 Pro गीक बेंच पर स्‍पॉट हुआ है कहा जा रहा है कि इस डिवाइस में क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है यह 16 जीबी रैम ऑफर करेगा और लेटेस्‍ट एंड्रॉयड ओएस 14 पर चलने पर संभावना है।

माईस्‍मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार POCO F6 Pro को बेंचमार्किंग प्‍लेटफॉर्म गीकबेंच (Geekbench) पर मॉडल नंबर 23113RKC6G के साथ स्‍पॉट किया गया है, इसके मदरबोर्ड का कोडनेम kalama है जो कॉन्‍फ‍िगरेशन बताए गए हैं उसके हिसाब से यह फोन Snapdragon 8 Gen 2 से पावर्ड हो सकता है फोन में 16 जीबी रैम दिए जाने के संभावना है यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ आ सकता है।

POCO F6 Pro बेहतरीन स्मार्टफोन: जल्द हो सकता है मार्केट में लॉन्च जाने

POCO F6 Pro की बैटरी:

688c89fdcc1fc8833f1c8c7dd0f72512

अगर हम लोग स्‍कोर्स की बात करें तो F6 Pro को गीकबेंच सिंगल और मल्‍टीकोर टेस्‍ट रिजल्‍ट में 1,421 और 5,166 पॉइंट्स मिले। इसके अलावा फोन से जुड़ी कोई डिटेल अभी मालूम नहीं है वहीं, FCC सर्टिफ‍िकेशन से पता चला है कि POCO F6 Pro में 4,880mAh की बैटरी होने के संभावना है।

12GB रैम को सपोर्ट करेगा:

हम आपको बता दें हाल में Poco F6 को भी गीक बेंच पर देखा गया था रिपोर्टों में यह दावा है कि यह फोन चीन में लॉन्‍च हुए Redmi Turbo 3 का रीब्रैंडेड वर्जन का भी हो सकता है नए पोको फोन में 6.7-इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 1.5K OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है और 90W फास्ट चार्जिंग वाली 5,000mAh की बैटरी हो सकती है गीकबेंच पर Poco F6 ने सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 1,884 और 4,799 पॉइंट्स हासिल किए। लिस्टिंग से पता चलता है कि यह हैंडसेट 12GB रैम को सपोर्ट करेगा और Android 14 पर बेस्‍ड हाइपर ओएस के साथ आने के संभावना है।

Read this_Upcoming new smartphone Vivo Y38 5G: भारत में होने जा रहा है लॉन्च जाने आगे

Share This Article
मैं हितेश पुरोहित, एक अनुभवी टेक ब्लॉगर हूँ और पिछले 5 वर्षों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में सक्रिय हूँ। वर्तमान में, मैं iHubGuru पर काम कर रहा हूँ, जहां मैं नई तकनीकी जानकारियों और गाइड्स को आपके सामने पेश करता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *